छपरा. शहर के चौक-चौराहों पर जाम लगना कोई नयी बात नहीं है, लेकिन बड़े वाहनों के लिए वन-वे रूट निर्धारित होने व आवागमन के लिए मार्ग तय होने के बावजूद भी कई बार ट्रक व ट्रैक्टर चालक इन बाजारों व मुहल्ले में प्रवेश कर जा रहे हैं. जिससे आये दिन महाजाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. सुबह के समय शहर के मौना चौक, नगर पालिका चौक, सरकारी बाजार आदि इलाकों में लोग सब्जी, फल व अन्य जरूरी सामानों की खरीदारी के लिए पहुंचते हैं. इसी समय इन बाजारों में ट्रकों का प्रवेश हो जा रहा है. कई ट्रक चालक सामान पहुंचाने के लिए नो एंट्री तोड़कर सुबह के समय का फायदा उठाकर बाजारों में पहुंच जा रहे हैं. वहीं इन बाजारों में सामान उतारने के बाद निकलते समय भी वन-वे को तोड़ दे रहे हैं. जिस कारण चौक-चौराहे पर जाम की समस्या खड़ी हो जा रही है. रविवार को भी शहर के सांढा चौक पर सुबह 9:30 बजे ट्रक के गुजरने के कारण यहां लंबा जाम लग गया. चुकी यह चौक काफी छोटा है. किसी भी बड़े वाहन के टर्निंग के दौरान परेशानी होती है. फुटपाथ पर भी दुकानें लगती हैं. ऐसे में एक भी बड़े वाहन के प्रवेश हो जाने से पूरे बाजार में लंबा जाम लग जाता है. हालांकि एसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर गाइडलाइन भी जारी किया गया है. सभी चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की तैनाती है. खासकर मौना चौक पर भी चार पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं. लेकिन मौना चौक से होकर शहर की ओर आसानी से ट्रक चालक इन बाजारों से आवागमन कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है