छपरा. विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जयप्रकाश महिला कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ किरण कुमारी ने की. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ सीमा सिंह गाइनेकोलॉजिस्ट, सदर अस्पताल उपस्थिति रहीं जिन्होंने स्वस्थ शुरुआत आशापूर्ण भविष्य मात्रा एवं नवजात शिशु स्वास्थ्य स्कीम पर विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए चर्चा की. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सेहत केंद्र की कोऑर्डिनेटर डॉ बिंदी कुमारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य शिक्षक डॉ मंजू कुमारी, डॉ अनवर अली अंसारी, डॉ ओमप्रकाश, डॉ प्रतिभा, डॉ आंचल, डॉ शबाना मालिक, डॉ रेखा श्रीवास्तव, डॉ रिंकी कुमारी उपस्थित रही. छात्राओं में मुख्य रूप से रेखा कुमारी, आशा कुमारी, खुशी कुमारी, सपना कुमारी और लक्ष्मी कुमारी ने डॉक्टर सीमा सिंह से प्रश्न पूछ कर अपनी शंकाओं का समाधान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है