26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news. चिरांद में 11 जून को गंगा महाआरती सह गंगा बचाओ संकल्प समारोह

आयोजन की जानकारी देते हुए चिरांद विकास परिषद के सचिव श्रीराम तिवारी ने बताया कि यह समारोह केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि गंगा जैसी जीवनदायिनी नदी की स्वच्छता, संरक्षण और सांस्कृतिक चेतना को समर्पित जन आंदोलन का स्वरूप है

डोरीगंज (छपरा). चिरांद स्थित ऐतिहासिक बंगाली बाबा घाट पर इस वर्ष भी गंगा महाआरती सह गंगा बचाओ संकल्प समारोह भव्य रूप से आयोजित किया जायेगा. ज्येष्ठ पूर्णिमा (11 जून) की संध्या को शुरू होने वाला यह आयोजन श्रद्धा, संस्कृति और संकल्प का अद्भुत संगम बनेगा. गंगा, सोन और सरयू नदियों के संगम पर स्थित इस पावन स्थल पर कार्यक्रम की शुरुआत शाम 6:30 बजे होगी, जो पूरी रात रात्रि जागरण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ जारी रहेगा. आयोजन की जानकारी देते हुए चिरांद विकास परिषद के सचिव श्रीराम तिवारी ने बताया कि यह समारोह केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि गंगा जैसी जीवनदायिनी नदी की स्वच्छता, संरक्षण और सांस्कृतिक चेतना को समर्पित जन आंदोलन का स्वरूप है. मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के सचिव प्रणव कुमार समारोह में उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता सारण के जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुणित कुमार गर्ग करेंगे. जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई मुख्य वक्ता के रूप में गंगा और चिरांद की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालेंगे. विशिष्ट अतिथियों में सारण के जिलाधिकारी अमन समीर और आरक्षी उप महानिरीक्षक नीलेश कुमार रहेंगे. इस अवसर पर अयोध्या स्थित लक्ष्मण किला के महंत मैथली रमण सारण उद्घाटन करेंगे. वहीं, गंगा समग्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह की उपस्थिति भी समारोह को गरिमा प्रदान करेगी. परिषद के सांस्कृतिक अध्यक्ष पंडित धनंजय मिश्र ने बताया कि गायक रौनक रतन गंगा भजनों की प्रस्तुति देंगे. कुमारी अनिषा कत्थक नृत्य से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगी. सत्यम कला मंच, छपरा संस्कार गीत और नृत्य नाटिका प्रस्तुत करेगा, जबकि राहुल एंड टीम गंगा स्वच्छता विषय पर झांकी और नृत्य के माध्यम से जनजागरूकता फैलायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel