छपरा. नयी दिल्ली से न्यू जलपाईगुड़ी जा रही डाउन न्यू जलपाईगुड़ी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में रविवार को एक यात्री ने नशे की हालत में जमकर हंगामा किया. आरोप है कि दरभंगा जिले का रहने वाला यात्री पंकज कुमार यादव शराब के नशे में धुत होकर एस फोर कोच में यात्रियों से उलझ पड़ा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसने पहले महिलाओं और बच्चों के साथ अभद्र व्यवहार किया और उसके बाद कई यात्रियों से मारपीट कर दी. अचानक हुई घटना से कोच में अफरा-तफरी मच गयी और आक्रोशित यात्रियों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी. सूत्रों के मुताबिक घटना की शुरुआत सीवान स्टेशन से ट्रेन खुलने के तुरंत बाद हुई थी. उस समय मौके पर कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था जिससे स्थिति और बिगड़ गयी. इसके बाद यात्रियों ने रेल कंट्रोल रूम को सूचना दी. खबर मिलते ही छपरा जंक्शन पर आरपीएफ पुलिस हरकत में आयी और जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची, आरोपित को हिरासत में ले लिया गया. बाद में उसे आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी को सौंप दिया गया. यात्रियों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अगर समय रहते कार्रवाई होती तो महिला और बच्चों को चोट नहीं लगती. फिलहाल जीआरपी ने आरोपित से पूछताछ शुरू कर दी है और उसके खिलाफ शराब सेवन व सार्वजनिक स्थान पर उपद्रव करने का मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

