छपरा. सप्तमी पूजा के साथ ही पूजा पंडालों में बढ़ी भीड़, दशहरा मेला में होने वाली भीड़ और जिले में शांति व्यवस्था कायम रहे इसका शानदार मैसेज देने के लिए डीएम अमन समीर और एसपी डॉ कुमार आशीष ने पुलिसकर्मियों की फौज के साथ पूरे शहर में फ्लैग मार्च किया. इसके साथ ही उन्होंने यह संदेश दिया कि कोई भी व्यक्ति पर्व-त्योहार के दौरान अराजकता फैलाने का प्रयास करेंगे या फिर विधि व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करेंगे, तो उनके खिलाफ जिला प्रशासन सख्ती से निबटेगा.
फ्लैग मार्च में ये अधिकारी रहे शामिल
फ्लैग मार्च के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, पुलिस उपाधीक्षक, यातायात, अंचलाधिकारी, सदर एवं भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे. अधिकारियों ने छपरा नगर निगम अंतर्गत विभिन्न रूट मार्गों पर फ्लैग मार्च करते हुए सभी पूजा पंडालों के आसपास विधि व्यवस्था संधारण तथा यातायात नियंत्रण का जायजा लिया. अन्य सुरक्षात्मक व्यवस्था करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये.आंकड़ों में दुर्गापूजा
1100 प्रतिमाएं स्थापित हो रहीं शहर में582 स्थानों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस तैनात364 जगहों पर सदर अनुमंडल क्षेत्र में तैनाती93 जगहों पर मढ़ौरा अनुमंडल क्षेत्र में तैनाती89 जगहों पर सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र में तैनाती36 बड़े अफसर की पूरे जिले में की गयी तैनाती33 थाना क्षेत्रों में 4000 पुलिसकर्मी तैनात200 से अधिक पुलिसकर्मी सादे लिबास में तैनात100 से अधिक बाइक पर रहेंगे पुलिसकर्मी
विशेष परिस्थिति में इनसे करें संपर्क
जिलाधिकारी : 9473191267एसएसपी : 9031827135एसपी ग्रामीण : 9031827137एसडीओ सदर : 9473191269एसडीपीओ-1 : 9031827138एसडीपीओ-2 : 9031827139एसडीपीओ मढ़ौरा : 9031827140एसडीपीओ मसरख : 9031827141एसडीपीओ सोनपुर : 9031827142डीएसपी साइबर : 9031827143डीएसपी मुख्यालय : 9031827144नगर थानाध्यक्ष : 9031827154भगवान बाजार थानाध्यक्ष : 9031827155मुफ्फसिल थानाध्यक्ष : 9031827156जिला अग्निशमन पदाधिकारी : 9473191914अग्निशमन पदाधिकारी सदर : 7091904996अग्निशमन पदाधिकारी मढ़ौरा : 9798930508अग्निशमन पदाधिकारी सोनपुर : 7667240524जिला अग्नि नियंत्रण कक्ष : 7485806111, 7485806110, 06152-24 24 54, 233 233, 101डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

