19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news : मां का दिव्य दर्शन कर भावविभोर हो रहे श्रद्धालु

saran news : वैदिक मंत्रोच्चार के बीच माता के खुले पट, दर्शन के लिए पंडालों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ सोमवार को दिनभर पूजा पंडालों में गूंजती रही शंख और घड़ी-घंट की आवाजकहीं डंके की चोट पर, तो कहीं बैंड-बाजे की धुन पर झूमते दिखे श्रद्धालु

छपरा. शारदीय नवरात्र के सप्तमी के दिन सोमवार को पूरा सारण ””””सांचे दरबार की जय”””” की उद्घोष से गूंज उठा. वैदिक मंत्रोच्चार और शंख की शंखनाद, घड़ी-घंट की टनटनाहट से पूरा माहौल भक्तिमय में हो उठा. पूजा पंडाल हो या फिर घर सभी जगह से दुर्गा माता की जय, अंबिका भवानी की जय, थावे वाली माता की जय समेत अन्य उद्घोष गूंज रहे थे. जैसे ही माता का पट खुला श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा पंडाल की तरफ उमड़ पड़ी.

हाथ में डलिया और पूजा सामग्री लेकर पूजन करने पहुंचीं महिलाएं

पूजा पंडाल में सबसे अधिक भीड़ महिलाओं की थी. महिलाओं के हाथ में डलिया और अन्य पूजा सामग्री थी. घर से ही माता जी को पसंदीदा चना-गुड़ और अन्य पकवान लेकर आयी थी. महिला श्रद्धालुओं ने पहले पूजा-अर्चना की और फिर माता को नारियल और चुनरी चढ़ाया.

इन स्थानों पर रही भीड़

सप्तमी को लगभग सभी पूजा पंडाल में पट खुलने से संबंधित पूजा-अर्चना हो चुकी थी. जिला मुख्यालय के विभिन्न पूजा पंडाल में पट खुलने के बाद लोगों की अप्रत्याशित भीड़ पहुंचने लगी थी. यह देर रात तक जारी थी. सबसे अधिक भीड़ गुदरी बाजार दुर्गा मंदिर के पास, अन्नपूर्णा मंदिर, दौलतगंज बड़ी देवी, श्याम चक, दौलतगंज सुरसा, भगवान बाजार, पुरानी गुरहटी, नगरपालिका चौक, पंकज सिनेमा रोड, दहियावां मिशन रोड, दहियावां ब्राह्मण टोली, रामराज चौक, रथ वाली देवी, दधीचिमंदिर, दहियावां टोला, प्रभुनाथ नगर शिव शक्ति मंदिर, कचहरी स्टेशन रोड, साहिबगंज रोड आदि जगहों पर देखने को मिली.

सूना दिखा छपरा मंडल कारा कैंपस

हर साल नवरात्र पर छपरा मंडल कारा का परिसर सजा-धजा रहता था. यहां भी मां दुर्गे की प्रतिमा स्थापित होती है. सूत्रों ने बताया कि इस बार प्रतिमा तो स्थापित हुई है, लेकिन चुपके-चुपके. सजावट नहीं की गयी है. लाइट बिजली का प्रबंध भी नहीं किया गया है. आम लोगों के जाने पर प्रतिबंध है. कुल मिलाकर यहां विरानगी फैली हुई है. जानकारी होकर बाहरी परिसर में हर साल लोग मां दुर्गा की पूजा करने जाते थे. इस बार ऐसा कुछ यहां देखने को नहीं मिल रहा है.

दशहरा घूमने निकलें, तो यहां जरूर जाएं

-नगरपालिका चौक-तेलपा टैक्सी स्टैंड-पंकज सिनेमा रोड-नेहरू चौक रोड-पुरानी गुराहटी

-साहिबगंज बूतनबाड़ी

-दहियावां मिशन रोड

-पंकज सिनेमा रोड-करीम चक में भुतहा महल

-कटरा रथ वाली दुर्गा जी

-सुरसा दौलतगंज

-अन्नपूर्णा मंदिर दौलतगंज

-दुर्गा मंदिर गुदरी बाजार

-शोमूर्ति कार्यक्रम गुदरी, शनिचरा मंदिर

-बर्फानी बाबा, गुदरी बाजार

-दुर्गा मंदिर श्याम चौक

-दुर्गा मंदिर भगवान बाजार

-जलालपुर फुटानी बाजार

-शीतलपुर बाजार

-अमनौर बाजार

-परसा बाजार

-बनियापुर बाजार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel