10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : महाराजगंज में मेडिकल कॉलेज की मांग, सांसद ने सदन में उठाया मुद्दा

महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने सोमवार को लोकसभा में अपने संसदीय क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की मांग की.

छपरा. महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने सोमवार को लोकसभा में अपने संसदीय क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की मांग की. उन्होंने नियम-377 के तहत अविलम्बनीय लोक महत्व के सूचना के अंतर्गत यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र बिहार का अतिपिछड़ा इलाका है, जहां गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा संस्थानों का गंभीर अभाव है. सांसद ने बताया कि क्षेत्र में मेडिकल शिक्षा के लिए कोई संस्थान नहीं है, जिसके कारण गरीब, पिछड़े, अति पिछड़े, अनुसूचित जाति व जनजाति परिवारों के प्रतिभाशाली छात्र मेडिकल की पढ़ाई से वंचित रह जाते हैं. उन्होंने कहा कि इन छात्रों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे बाहर जाकर पढ़ाई करने में सक्षम नहीं हैं और उन्हें निराश होकर अपने सपनों को अधूरा छोड़ना पड़ता है. श्री सीग्रीवाल ने कहा कि सरकार की योजना देश के प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की है. ऐसे में जनहित को ध्यान में रखते हुए महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में भी मेडिकल कॉलेज स्थापित करना आवश्यक है. उन्होंने अध्यक्ष के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री से मांग की कि क्षेत्र में जल्द मेडिकल कॉलेज खोला जाए ताकि स्थानीय छात्रों को ही नहीं, बल्कि आम जनता को भी बेहतर स्वास्थ्य शिक्षा और सुविधाएं मिल सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel