10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : मकेर में नल जल योजना की बदहाली पर मुखिया का आरोप, जांच की मांग

प्रदेश मुखिया संघ के अध्यक्ष सह कैतुका नंदन पंचायत के मुखिया मिथलेश राय ने मकेर प्रखंड में नल जल योजना की स्थिति पर गंभीर सवाल उठाये हैं.

मकेर. प्रदेश मुखिया संघ के अध्यक्ष सह कैतुका नंदन पंचायत के मुखिया मिथलेश राय ने मकेर प्रखंड में नल जल योजना की स्थिति पर गंभीर सवाल उठाये हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पीएचइडी पदाधिकारी और संवेदक की मिलीभगत से योजना का लाभ ग्रामीणों तक नहीं पहुंच पा रहा है. श्री राय ने नंदन कैतुका पंचायत के वार्ड 11 सुल्तानगंज का निरीक्षण किया और बताया कि नल जल योजना की स्थिति बेहद खराब है. उन्होंने कहा कि योजना के नाम पर करोड़ों रुपये की निकासी हो चुकी है, लेकिन ग्रामीण आज भी पीने के पानी के संकट से जूझ रहे हैं. जलमीनार की स्थिति खराब है और बेकार पानी का बहाव देखने को मिल रहा है. वार्ड सदस्यों का आरोप है कि बिना उनकी अनुमति के राशि का उठाव कर लिया गया और फर्जी दस्तक दिखाया गया है. मुखिया ने कार्यपालक अभियंता और कनीय अभियंता पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने बताया कि नौ लाख रुपये का टेंडर हुआ था, लेकिन कार्य धरातल पर नहीं दिख रहा है. मिथलेश राय ने कहा कि अगर समय रहते सुधार नहीं किया गया तो ग्रामीणों को गंभीर समस्या का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने जल संसाधन मंत्री नीरज कुमार और प्रधान सचिव पंकज पाल से पूरे मामले की जांच कराने और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही सभी नल जल योजनाओं की मरम्मत कर सुचारू जलापूर्ति सुनिश्चित करने की भी अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel