दिघवारा . थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार के उत्तर स्थित रेलवे मालगोदाम के समीप एक युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गयी. घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी. मृतक की पहचान दिघवारा थाना क्षेत्र के वार्ड पांच के चकनूर निवासी मो मुज्तबा के 18 वर्षीय पुत्र जहांगीर अली के रूप में हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह परित्यक्त मालगोदाम के समीप शौच करने गये लोगों की नजर खून से लथपथ शव पर पड़ी, जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी और उक्त स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. बाद में लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद थानाध्यक्ष अंकित कुमार सिंह व रेल आरपीएफ पोस्ट प्रभारी विपिन कुमार ने मौके पर पहुंचकर परिजनों व स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली. सूचना के बाद पहुंचे मृत युवक के पिता मो मुज्तबा, मां महजीदा खातून व बहन रजिया खातून शव से लिपटकर रोने लगे. युवक की हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. मृतक चार बेटों में तीसरे नंबर पर था. उक्त युवक पुराने सेंट्रल बैंक के समीप धुनिया का काम करता था. पुलिस ने त्वरित पहल करते हुए मृतक के साथ देर रात रहने वाले दो युवक को हिरासत में ले लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है. उधर घटनास्थल पर पहुंचकर छपरा से पहुंची फोरेंसिक टीम ने खून आदि कई चीजों का सैंपल लिया है. कलेक्ट किये गये सैंपल हत्या की गुत्थी सुलझाने में मददगार बन सकते हैं.
देर रात परिजनों से हुई थी बात
जहांगीर के पिता मो मुज्तबा ने बताया कि दुकान से देर रात लौटने के बाद जहांगीर चकनूर स्थित एक विवाह भवन में आयोजित शादी समारोह में भाग लेने गया था. इस दौरान उसके मोबाइल पर तीन बार कॉल करने पर हर बार उसने भोज खाकर लौटने की बात कही. इसी बीच परिजन सो गये और अहले सुबह उसकी हत्या की सूचना मिली, जिसके बाद वे सदमे में आ गए. जवान बेटे की मौत से पूरा परिवार सदमे में दिखा. मृतक की मां महजीदा खातून, पिता मो मुज्तबा,बहन रजिया खातून समेत अन्य भाईयों व रिश्तेदारों का रोते-रोते बुरा हाल था.सीसीटीवी खोलेगा हत्या का राज
जहांगीर की हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी. ऐसे पुलिस ने जिस युवक को हिरासत में लिया है उससे भी हत्या के कारणों का पता लग जाने की उम्मीद है. शव को देखकर ऐसा लगता है कि युवक की हत्या कहीं और की गयी है और उसके शव को मालगोदाम के सामने सुनसान जगह पर ठिकाने लगाया गया है. मध्य रात्रि के बाद ही शव को ठिकाने लगाने का अंदेशा है, क्योंकि जिस जगह पर शव पड़ा मिला है उक्त स्थल के पास से देर रात तक लोगों का आना-जाना रहता है. पुलिस को हत्या की गुत्थी सुलझाने में सीसीटीवी मददगार बन सकती है क्योंकि जहां शव पड़ा हुआ है उस जगह की कई दुकानों पर सीसीटीवी लगा हुआ है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. दो युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है.अंकित कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, दिघवाराB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

