छपरा. प्रिंट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के द्वारा लखनऊ के पंडित दीनदयाल उपाध्याय भवन स्थित सूचना विभाग के सभागार में कथक गुरु बक्शी विकास को भारत रत्न अटल सम्मान से विभूषित किया गया. पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित सम्मान समारोह में साहित्य, संगीत, चिकित्सा, पत्रकारिता व अन्य क्षेत्रों की नामचीन हस्तियों की प्रतिभा को सम्मानित किया गया. सारण के परसा प्रखंड में परसौना स्थित जेडी प्रोजेक्ट महिला इंटर स्तरीय विद्यालय के नृत्य शिक्षक गुरु बक्शी विकास को प्रिंट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ओर से विश्वविख्यात चिकित्सक डॉ उमंग खन्ना, कवियित्री रीमा सिन्हा, अध्यक्ष अब्दुल अजीज सिद्दीकी ने संयुक्त रूप से भारत रत्न अटल सम्मान प्रदान किया. गौरतलब है गुरु बक्शी विकास ने कथक नृत्य के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य किये हैं. पूरे प्रदेश में गुरु विकास ने कथक नृत्य की नयी पीढी को तैयार किया है. कथक के क्षेत्र में विश्व कीर्तिमान स्थापित कर चुके गुरु विकास को सांगीतिक उपलब्धि के रूप में पूर्व से ही स्वर्ण पदक, नृत्य शिरोमणि, कथक चक्र चुडामणि, बिहार सांस्कृतिक गौरव, नृत्य महर्षि, नृत्य रत्न समेत कई उपाधियों से अलंकृत किया गया है. इस उपलब्धि पर सुविख्यात गायक पंडित रामप्रकाश मिश्र, सिंगापुर से अंतर्राष्ट्रीय कथक गुरु चरण गिरधर चांद, शास्त्रीय गायक डॉ प्रभाकर कश्यप, गायिका बिमला देवी, जेडी प्रोजेक्ट महिला इंटर स्तरीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ अवधेश कुमार लाल कर्ण, संगीत शिक्षक गोविंद वल्लभ, राजनीतिशास्त्र विषय के शिक्षक दीप कुमार पाल समेत विद्यालय परिवार समेत देश विदेश के कई नामचीन हस्तियों ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

