एकमा. एकमा-छित्रवलिया मुख्य मार्ग पर हरपुर गांव के समीप शुक्रवार को पिकअप वैन और बाइक की जोरदार टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे युवक की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है. मृतक की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के बढ़ेया गांव निवासी बृज किशोर महतो के 20 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार महतो के रूप में हुई है. जबकि घायल युवक उसकी चचेरा भाई बलिराम महतो का 27 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार महतो बताया जाता है. ग्रामीणों के अनुसार पंकज की पत्नी एकमा के एक निजी क्लीनिक में भर्ती हैं. जिन्हें देखकर दोनों युवक अपनी बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही एक पिकअप वैन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन को जब्त कर लिया है और मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

