9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जगदम कॉलेज के दो छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए चयनित

जगदम कॉलेज स्नातक रसायनशास्त्र सेमेस्टर टू सत्र 2024-28 की छात्रा व दूधनाथ प्रसाद एवं सबिता कुमारी की पुत्री रितु कुमारी व स्नातक राजनीति विज्ञान सेमेस्टर फोर सत्र 2023-27 के छात्र व मोहम्मद अजमुल्लाह साई एवं नजमा खातून के पुत्र बिलाल अहमद का चयन विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 के लिए किया गया है जो चार चरणों में आयोजित थी.

छपरा. जगदम कॉलेज स्नातक रसायनशास्त्र सेमेस्टर टू सत्र 2024-28 की छात्रा व दूधनाथ प्रसाद एवं सबिता कुमारी की पुत्री रितु कुमारी व स्नातक राजनीति विज्ञान सेमेस्टर फोर सत्र 2023-27 के छात्र व मोहम्मद अजमुल्लाह साई एवं नजमा खातून के पुत्र बिलाल अहमद का चयन विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 के लिए किया गया है जो चार चरणों में आयोजित थी. प्रथम चरण में विकसित भारत क्विज, द्वितीय चरण में विकसित भारत एसए चैलेंज तथा तृतीय चरण में राज्य स्तरीय विकसित भारत पीपीटी चैलेंज का आयोजन किया गया था. इन तीनों चरणों में रितु कुमारी और बिलाल अहमद ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चतुर्थ यानी अंतिम चरण में अपना स्थान सुनिश्चित किया. रितु कुमारी और बिलाल अहमद आठ जनवरी को नयी दिल्ली के राष्ट्रीय युवा महोत्सव के दौरान 2047 तक विकसित भारत की परिकल्पना को आकार देने वाले दो प्रमुख राष्ट्रीय विषय क्रमशः फिट भारत, हिट भारत और यूथ इन डेमोक्रेसी एंड गवर्नमेंट फॉर विकसित भारत पर राष्ट्रीय मंच पर अपने विचार साझा करेंगे. उनकी इस उपलब्धि पर प्राचार्य समेत कॉलेज के सभी शिक्षकों ने उन्हें बधाई और राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली विकसित भारत चैंपियनशिप के लिए शुभकामनाएं दी. कॉलेज के प्राचार्य प्रो केपी श्रीवास्तव ने कहा कि छात्र-छात्राएं नियमित कॉलेज में आकर और शिक्षकों के मार्गदर्शन से अपने जीवन के लक्ष्यों को सफलतापूर्वक प्राप्त कर सकते है. उन्होंने छात्र छात्राओं से नियमित कॉलेज आकर विभिन्न कक्षाओं में अपनी उपस्थिति दर्ज करने का अनुरोध किया. रितु कुमारी और बिलाल अहमद ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया. रितु कुमारी के अनुसार मनुष्यों के शरीर मे रहने वाला आलस्य ही उसका सबसे बड़ा शत्रु होता है. परिश्रम जैसा कोई अन्य मित्र नहीं होता. परिश्रम करने वाले सदैव सकारात्मक रहते है. रितु कुमारी और बिलाल अहमद के मार्गदर्शन में रसायन शास्त्र की विभागाध्यक्षा और राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राजश्री सिंह और राजनीति विज्ञान के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ राजमोहन शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel