छपरा. पुलिस केंद्र छपरा में शुक्रवार को आयोजित रैतिक परेड व बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र का वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया. इस दौरान एसएसपी ने परेड की सलामी ली और परेड में शामिल पुलिसकर्मियों के अनुशासन, वेशभूषा, शारीरिक फिटनेस तथा परेड कौशल का बारीकी से अवलोकन किया. निरीक्षण के क्रम में प्रशिक्षणरत सिपाहियों द्वारा किये गये पीटी व परेड प्रदर्शन को देखा गया. वरीय पुलिस अधीक्षक ने प्रशिक्षु सिपाहियों के समर्पण, मेहनत और अनुशासन की सराहना करते हुए परेड के दौरान पायी गयी कमियों के सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. उन्होंने कहा कि एक सक्षम और प्रभावी पुलिस व्यवस्था के लिए पुलिसकर्मियों का शारीरिक रूप से फिट, अनुशासित और तकनीकी रूप से दक्ष होना बेहद जरूरी है .एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने अपने संबोधन में कहा कि बेहतर प्रशिक्षण से ही कानून-व्यवस्था को मजबूत किया जा सकता है और जनता के बीच पुलिस के प्रति विश्वास कायम रहता है. निरीक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक, यातायात सहित अन्य वरीय पदाधिकारी एवं प्रशिक्ष भी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

