सोनपुर. नवविवाहित का गला घोंट कर हत्या के बाद गुरुवार की देर रात ससुराल वाले उसका शव सोनपुर के चिड़िया बाजार स्थित उसके मायके के दरवाजे पर फेंक कर फरार हो गये. मायके वालों द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि ससुराल वाले एक स्कार्पियो पर उसका शव रखकर लाये थे. इस घटना के बाद मृतका के परिवार वालों में चीख पुकार मच गयी. मृतका सरिता प्रकाश 28 वर्ष चिड़िया बाजार के जय प्रकाश महतो की पुत्री थी. वर्ष 2025 मे धूमधाम के साथ उसकी शादी वैशाली जिले के करताहां थाना अंतर्गत करताहां बुजुर्ग के सत्येन्द्र कुमार के साथ हुई थी. इस घटना की सूचना मिलते ही हरिहर नाथ थानाध्यक्ष विमलेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत होता है. महिला की हत्या गला दबाकर की गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया. समाचार भेजे जाने तक इस मामले में आवेदन नहीं दिया गया था. इस घटना को लेकर मृतका के मायके वालों में कोहराम मचा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

