छपरा. सदर अस्पताल में सोमवार को मरीजों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. लगातार तीन दिनों तक ओपीडी बंद रहने के बाद जैसे ही सेवा शुरू हुई, रजिस्ट्रेशन काउंटर पर सुबह से ही लंबी कतार लग गयी. 15 और 16 अगस्त को अवकाश तथा 17 अगस्त को रविवार की साप्ताहिक बंदी के कारण ओपीडी बंद था. इसी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में मरीज सुबह सात बजे से ही अस्पताल पहुंचने लगे थे. अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने भीड़ को देखते हुए कर्मियों को व्यवस्थित ढंग से कार्य करने का निर्देश दिया. विभागों में चिकित्सक भी समय पर पहुंच गये थे, हालांकि कुछ विभागों में डॉक्टर 15 से 20 मिनट की देरी से आये. मरीजों का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन किया गया जिसके बाद वे संबंधित विभागों में जांच के लिए पहुंचे. ओपीडी कक्षों के साथ-साथ दवा काउंटर, अल्ट्रासाउंड विभाग और लेबोरेटरी के बाहर भी लंबी भीड़ देखने को मिली. जिन मरीजों को पहले की जांच रिपोर्ट लेनी थी, वे भी अस्पताल पहुंचे. पहले शिफ्ट में दोपहर एक बजे तक करीब 630 मरीजों का रजिस्ट्रेशन हो चुका था. भीड़ को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने व्यवस्था संभालने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती.
इस समय वायरल से पीड़ित मरीज अधिक
सदर अस्पताल में इस समय वायरल से पीड़ित मरीज इलाज के लिए अधिक पहुंच रहे हैं. चिकित्सकों को कहना है कि कभी बारिश का मौसम रह रहा है, तो कभी दिन में कड़ी धूप निकल जा रही है. ऐसे में मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव के कारण लोग सीजनल बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. सर्दी, खांसी, बुखार इस समय सामान्य रूप से लोगों को परेशान कर रहा है. सोमवार को सदर अस्पताल के चाइल्ड वार्ड में भी 70 से अधिक मरीज पहले शिफ्ट में इलाज के लिए पहुंचे. बच्चों में वायरल इंफेक्शन की समस्या बढ़ रही है. वहीं मौसम में लगातार बदलाव के कारण बुजुर्गों में भी ब्लड प्रेशर बढ़ने की शिकायत मिल रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

