भेल्दी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी आगामी 30 अगस्त को वोटर अधिकार यात्रा के तहत छपरा पहुंचेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे. उनके आगमन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश और उत्साह देखा जा रहा है. इसी कड़ी में अमनौर विधानसभा क्षेत्र के हकमा गांव में समीक्षा बैठक की गयी जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हरेश कुमार यादव ने की. बैठक में पूर्व विधायक रघुनंदन मांझी ने कहा कि राहुल गांधी की छपरा की जनसभा ऐतिहासिक साबित होगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि बड़ी संख्या में लोगों को जनसभा स्थल तक पहुंचाने की तैयारी करें. श्री यादव ने कहा कि कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में अमनौर क्षेत्र से मजबूत दावेदारी पेश करेगी और इस बार एनडीए गठबंधन का सफाया तय है. बैठक में कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर तक सक्रिय होकर रैली की तैयारी पर जोर दिया. इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष अजय सिंह, जयंत कुमार सिंह, शैलेश सिंह, तरुण तिवारी, हरीश सिंह, रामनारायण यादव, बृजनंद पाठक, केदारनाथ सिंह, धर्मेंद्र राय, गिरजा प्रसाद राय, अतुल कुमार, सुमन पाठक और मनोज तिवारी सहित कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे. नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी की जनसभा से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल और मजबूत होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

