16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोनपुर मेला पहुंचे सीएम नीतीश ने अधिकारियों को दिया सख्त निर्देश, लिया इंतजामों का पूरा जायजा

CM Nitish Kumar: सोनपुर में लगने वाले विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला-2025 का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निरीक्षण किया. उन्होंने मेले की साफ-सफाई, सुरक्षा और नागरिक सुविधाओं की व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए.

CM Nitish Kumar: बिहार के मशहूर हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला-2025 का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को निरीक्षण किया. उन्होंने मेले के मैदान, प्रदर्शनी, स्टॉलों और सफाई-सुरक्षा की व्यवस्था को देखा और अधिकारियों को सभी सुविधाएं बेहतर करने के निर्देश दिए. सीएम ने आपदा प्रबंधन विभाग, आर्ट एंड क्राफ्ट ग्राम, महिला एवं बाल विकास निगम, जीविका आदि के स्टॉलों पर जाकर वहां रखे उत्पादों और स्थानीय कारीगरों से बात की. कई विक्रेताओं और निर्माताओं ने बताया कि सरकार की योजनाओं से उन्हें व्यवसाय बढ़ाने में काफी मदद मिल रही है.

जीविका दीदियों ने सीएम को कहा धन्यवाद

जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से मिल रहे सहयोग के लिए सीएम को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि सरकार की मदद से महिलाएं आज आत्मनिर्भर बन रही हैं. इसी दौरान सीएम ने जीविका दीदियों और अन्य लाभार्थियों को सहायता राशि के चेक भी दिए.

अधिकारियों से बोले- लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो

निरीक्षण के समय सीएम ने कहा कि सोनपुर मेला सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि हजारों छोटे व्यापारियों और कारीगरों के लिए रोजगार का बड़ा मौका है. यह मेला स्थानीय उत्पादों को पूरे देश तक पहुंचाने का माध्यम बन गया है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मेले में आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो.

चुनाव की वजह से तारीख में हुआ बदलाव

सोनपुर मेला हर साल कार्तिक पूर्णिमा से शुरू होकर लगभग एक महीने तक चलता है. चुनाव की वजह से इस बार तारीखें बदली गई हैं और मेला 9 नवंबर से 10 दिसंबर 2025 तक आयोजित हो रहा है. गंगा और गंडक नदी के किनारे लगने वाला यह मेला धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से बेहद खास माना जाता है. लोग यहां पहुंचकर हरिहरनाथ मंदिर में पूजा करते हैं.

यहां क्या-क्या कर सकते हैं आप

यह देश का सबसे बड़ा पशु मेला भी है, जहां घोड़े, ऊंट, गाय, भैंस, कुत्ते, तोते और कई अन्य पशु-पक्षियों की खरीद-बिक्री होती है. मेले में रोज घुड़दौड़, कुश्ती जैसे कार्यक्रम और शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं.

मेला आयोजन में सरकार की कई विभाग मदद करते हैं. जिला प्रशासन साफ-सफाई, सुरक्षा और सुविधाओं की व्यवस्था संभालता है. विभिन्न विभागों और केंद्रीय संस्थानों द्वारा लगी प्रदर्शनी को देखने बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:  हो जाएं सावधान, बिहार में 2 दिसंबर तक ऐसा रहेगा मौसम का हाल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel