Bihar Ka Mausam: बिहार में अब मौसम तेजी से बदलने लगा है. बिहार मौसम सेवा केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले तीन दिनों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में ठंड और बढ़ने की संभावना है. रिपोर्ट के मुताबिक 2 दिसंबर 2025 तक बिहार के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की जा सकती है.
कैसा रहेगा मौसम
बिहार मौसम सेवा केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के अधिकतर इलाकों में अगले दो दिनों तक आसमान हल्का धुंधला रहने के साथ मौसम शुष्क रहने वाला है. सुबह और शाम के समय ठंड का असर और अधिक ज्यादा महसूस होगा. कई जिलों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छा सकता है, जिससे विजिबिलिटी कम रहेगी.

कौन-कौन से जिलों में रहेगा कोहरे का असर?
बिहार मौसम सेवा केंद्र ने रिपोर्ट में बताया है कि पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधुबनी, पूर्णिया, जयनगर, पटना, लखीसराय, सासाराम और कैमूर जिलों के कई हिस्सों में सुबह और शाम को हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहेगा.
तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले तीन दिनों में बिहार के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है. उत्तरी और दक्षिण-पश्चिमी बिहार में न्यूनतम तापमान 10-14 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. राज्य के बाकी हिस्सों में न्यूनतम तापमान 14-16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. इस बदलाव के बाद सुबह और शाम की ठंड और तेज महसूस होगी.
दिन में कैसा रहेगा तापमान
बिहार मौसम सेवा केंद्र के रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के ज्यादातर जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 24-28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. यानी दोपहर का मौसम हल्का गर्म और आरामदायक बना रहेगा, जबकि रात में तापमान तेजी से नीचे गिरेगा. कोहरे और तापमान गिरावट को देखते हुए यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
इसे भी पढ़ें: 1 से 5 दिसंबर तक पटना के कई इलाकों में रहेगी धारा 163 लागू, बढ़ाई जाएगी पुलिस की तैनाती, क्या है वजह

