16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

1 से 5 दिसंबर तक पटना के कई इलाकों में रहेगी धारा 163 लागू, बढ़ाई जाएगी पुलिस की तैनाती, क्या है वजह

Patna News: पटना में 1 से 5 दिसंबर तक बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र शांतिपूर्ण ढंग से चले इसलिए जिला प्रशासन ने कड़े प्रतिबंध लागू किए हैं. विधानसभा और सचिवालय क्षेत्र के आसपास धारा 144 जैसी पाबंदियां लगाई गई हैं.

Patna News: 1 से 5 दिसंबर तक चलने वाले बिहार विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा परिसर और उसके आस-पास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की जाएगी. इस दौरान धारा 163 प्रभावी रहेगी. पांच या उससे अधिक लोगों का इकट्ठा होना, किसी भी तरह का प्रदर्शन, नारेबाजी, विरोध-प्रदर्शन या घेराव पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. यह व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि सत्र के दौरान शांति, कानून-व्यवस्था और सुरक्षा बनी रहे.

आदेश में क्या कहा गया

प्रतिबंधित क्षेत्र का दायरा काफी बड़ा रखा गया है. उत्तर दिशा में यह सीमा जू गेट नंबर–1 से शुरू होकर विश्वेश्वरैया भवन, नेहरू पथ होते हुए कोतवाली टी प्वाइंट तक फैली होगी. दक्षिण दिशा में आर ब्लॉक से लेकर रेलवे लाइन तक का इलाका प्रतिबंध क्षेत्र में आएगा. पश्चिम में चितकोहरा गोलंबर से लेकर वेटनरी कॉलेज तक सुरक्षा प्रतिबंध प्रभावी रहेगा. वहीं पूर्व दिशा में कोतवाली टी प्वाइंट से बुद्ध मार्ग और जीपीओ गोलंबर तक का क्षेत्र इस आदेश के दायरे में आएगा.

इन दिनों में पुलिस की तैनाती बढ़ाई जाएगी, वाहनों की आवाजाही पर भी नियंत्रण रहेगा और संदिग्ध गतिविधियों पर सख्ती से निगरानी की जाएगी. प्रशासन का कहना है कि यह कदम विधानसभा सत्र को शांतिपूर्ण ढंग से चलाने के लिए उठाया गया है.

आदेश नहीं मानने पर होगी कार्रवाई

आदेश का पालन नहीं करने वालों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 163 के तहत कार्रवाई की जाएगी. इस अवधि में निर्धारित क्षेत्र में पांच या उससे अधिक लोगों का इकट्ठा होना, रैली, धरना, जुलूस या घेराव पूरी तरह से मना है. इसके अलावा बंदूक, कारतूस, बम, चाकू, भाला, कुल्हाड़ी, कुदाल जैसे किसी भी हथियार को लेकर घूमना भी सख्त रूप से प्रतिबंधित है. बिना प्रशासन की अनुमति के लाउडस्पीकर चलाने की भी अनुमति नहीं है.

इसे भी पढ़ें: बिहार विधानसभा का पहला सत्र 1 दिसंबर से, 2 दिसंबर को अध्यक्ष का होगा चुनाव, जानें इस बार नया क्या होगा

किनको मिलेगी छूट

इस आदेश का असर ड्यूटी पर तैनात सरकारी अधिकारी, पुलिसकर्मी और कर्मचारियों पर नहीं पड़ेगा. विधानसभा, विधान परिषद और संसद के उन सदस्यों को भी छूट दी गई है जिन्हें सदन में उपस्थित होना है. इसके अलावा विधानसभा और विधान परिषद में तैनात कर्मचारी भी इस प्रतिबंध से बाहर रहेंगे.

जिनके पास विधानसभा या परिषद सचिवालय का ऑफिसियल पास होगा, वे प्रतिबंधित क्षेत्रों में प्रवेश कर सकेंगे. सरकारी वाहनों और उन गाड़ियों पर भी रोक नहीं होगी, जिन्हें विधानसभा या विधान परिषद की ओर से पास जारी किया गया है. यह पूरा आदेश 1 दिसंबर से लागू होगा और 5 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा.

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel