गड़खा. थाना क्षेत्र के मोहरमपुर गांव के पास गंडक नदी में सोमवार को एक अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. शव पूरी तरह फूल चुका था, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा था. सोमवार सुबह राहगीरों ने मोहरमपुर गंडकी पर बने पक्का पुल के नीचे नदी में शव को तैरता देखा. खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गये और पुल के ऊपर से शव को देखने लगे. मृतक ने शर्ट और पैंट पहन रखा था तथा उसके बाल काले दिखाई दे रहे थे. शव का चेहरा पानी की ओर था. घटना की सूचना मिलते ही गड़खा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकाला. पुलिस को शव के पास से कुछ कागजात भी मिले. कागजात के आधार पर मृतक की पहचान चिंतामनगंज विशंभरपुर निवासी सुरेश शर्मा के पुत्र अनिल शर्मा के रूप में की गयी. मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष बतायी जा रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार अनिल शर्मा ऑटो चलाता था और कुछ दिनों से घर से लापता था. थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजा गया है. देर शाम तक परिजनों ने थाने में कोई लिखित आवेदन नहीं दिया था. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

