अमनौर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा फैमिली फोल्डर, टीबीआइ और प्रोत्साहन राशि का भुगतान न किये जाने पर दर्जनों आशा कर्मियों ने मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया. बिहार राज्य आशा एवं फैसिलिटेटर संघ के बैनर तले पार्वती देवी के नेतृत्व में आशा कर्मियों ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व अन्य अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की और बकाया राशि के जल्द भुगतान की मांग की. आशा कर्मियों का आरोप है कि विगत और चालू वित्तीय वर्ष की प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया गया है. कुछ स्वास्थ्यकर्मी भुगतान के बदले 50% राशि की कटौती की मांग कर रहे हैं. साथ ही, अधिक सवाल पूछने पर नौकरी से निकालने की धमकी भी दी जा रही है. इस संबंध में संघ ने जिलाधिकारी और सिविल सर्जन को लिखित शिकायत दी है. आशा कर्मियों ने चेतावनी दी कि जब तक बकाया राशि का भुगतान नहीं किया जाता, तब तक वे ओआरएस, जिंक और फाइलेरिया की दवाओं का उठाव नहीं करेंगी. वहीं, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शशांक शुभम ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि उपलब्ध राशि के अनुसार भुगतान किया गया है और शेष के लिए जिला से फंड की मांग की गयी है. भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच में कोई प्रमाण नहीं मिला है. प्रदर्शन में गीता देवी, मधु देवी, ललिता देवी, चंदा देवी, इंदु देवी सहित कई आशा शामिल रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है