13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news : छपरा से दिल्ली के लिए दौड़ी अमृत भारत एक्सप्रेस

saran news : रेलमंत्री व बिहार के उपमुख्यमंत्री ने किया ऑनलाइन शुभारंभमहाराजगंज सांसद ने छपरा जंक्शन पर दिखायी हरी झंडीसूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री, स्थानीय विधायक, महापौर और अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

छपरा. पूर्वोत्तर रेलवे की पहली सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस अमृत भारत एक्सप्रेस सोमवार को छपरा जंक्शन से चलनी शुरू हो गयी.

इसके साथ ही सारण प्रमंडल के लोगों को दिल्ली के लिए एक और डायरेक्ट ट्रेन मिल गयी. ट्रेन का शुभारंभ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर किया. इधर छपरा जंक्शन पर भी महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, राज्य के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू, विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता, नगर निगम महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता, पूर्व महापौर राखी गुप्ता, रेल महाप्रबंधक उदय बोरवणकर, मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन, कमांडेंट एस रामकृष्णन और रेलवे के अन्य अधिकारी थे. पहले दिन ट्रेन संचालन की जिम्मेदारी दो चालक राजकुमार और दीपांकर कुमार, चार टीटीइ शशिकांत कुमार, राहुल कुमार, राजीव कुमार एवं अमित कुमार थे जबकि गार्ड प्रशुन कुमार सिंह अपनी ड्यूटी पर मुस्तैदी से तैनात रहे.

सारणवासियों के लिए ऐतिहासिक पल : सिग्रीवाल

छपरा जंक्शन पर उपस्थित सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि यह छपरा और सारणवासियों के लिए ऐतिहासिक पल है. अब सीधे दिल्ली के लिए छपरा से ट्रेन चल पड़ी है. उन्होंने रेल महाप्रबंधक को इसके लिए धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने छपरा-पटना मार्ग पर डीएमयू ट्रेन को दिन में दो बार चलाने की मांग रखी. सांसद ने यह भी कहा कि 2014 से पहले रेलवे की स्थिति बेहद दयनीय थी, लेकिन अब एक हजार करोड़ से एक लाख करोड़ तक का निवेश रेलवे विकास में हुआ है. प्लेटफार्मों का विस्तार, स्टेशनों का आधुनिकीकरण और यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी हुई है. राज्य सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह ने कहा कि पहले गांव से छपरा तक पहुंचना ही बड़ी चुनौती थी, लेकिन अब छपरा से पटना की यात्रा भी बेहद आसान हो गयी है. यह सब केवल भारत सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति और विकासोन्मुखी दृष्टिकोण से संभव हो पाया है.

पूरी तरह स्वदेशी है यह ट्रेन

यह ट्रेन संख्या 15133/15134 छपरा–आनंद विहार (टर्मिनल) अमृत भारत एक्सप्रेस के नाम से जानी जायेगी. पूरी तरह स्वदेशी और सुविधाओं से लैस है यह ट्रेन. यह स्वदेशी ट्रेन आत्मनिर्भर भारत की भावना को और मजबूत करती है. इसकी पहचान तीन पहलुओं में निहित है – यात्रियों के लिए उन्नत यात्रा सुविधा, ऊर्जा की बचत और पर्यावरण के प्रति सजगता. यही कारण है कि यह ट्रेन देश के बदलते स्वरूप की झलक पेश करती है. तकनीकी दृष्टि से भी अमृत भारत एक्सप्रेस अत्यंत सुरक्षित है. कवच सिस्टम से युक्त इस ट्रेन में सेमी ऑटोमेटिक कपलर, क्रैश ट्यूब और इपी-असिस्टेड ब्रेक सिस्टम लगाये गये हैं, जिससे आपात स्थिति में तुरंत ब्रेक लग सके. सभी कोच पूरी तरह से सील्ड गैंगवे और वैक्यूम एवैक्यूएशन सिस्टम से युक्त हैं. पहली बार नॉन-एसी कोच में फायर डिटेक्शन सिस्टम की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है, जो यात्रियों की सुरक्षा की दिशा में क्रांतिकारी कदम है. इसके अलावा टॉकबैक यूनिट और गार्ड रूम में रिस्पॉन्स यूनिट सुरक्षा को और मजबूत बनाते हैं.

छपरा में ही होगा प्राथमिक मेंटेनेंस

इस नयी ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसका प्राथमिक मेंटेनेंस छपरा में ही होगा और यहां से यात्रियों को राजधानी दिल्ली, लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर जैसे बड़े शहरों तक तेज और आरामदायक यात्रा की सुविधा मिलेगी. ऐसे में सारण प्रमंडल के लोगों के लिए यह बड़ी बात है.

हर सप्ताह सोमवार और गुरुवार को पकड़ेगी रफ्तार

यह ट्रेन छपरा से हर सप्ताह सोमवार और गुरुवार को रात 10 बजे खुलेगी और अगले दिन रात 10:10 बजे आनंद विहार (टर्मिनल) पहुंचेगी. वहीं वापसी में यह ट्रेन आनंद विहार (टर्मिनल) से बुधवार और शनिवार को चलेगी और उसी दिन रात 10:50 बजे छपरा पहुंचेगी. इससे छपरा और आसपास के जिलों के यात्रियों को सप्ताह में चार दिन राजधानी दिल्ली तक सीधा रेल संपर्क मिलेगा. इसकी डिमांड कई दिनों से हो रही थी.

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

इस ट्रेन का ठहराव सीवान, थावे, तमकुही रोड, पड़रौना, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनज, मनकापुर, गोंडा, बाराबंकी, बदशाहनगर, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल और इटावा में भी होगा. थावे, तमकुही रोड और पड़रौना जैसे छोटे स्टेशनों पर वाणिज्यिक ठहराव मिलने से यहां के यात्रियों को भी दिल्ली और अन्य बड़े शहरों तक सीधा कनेक्शन मिलेगा. रेलवे मंत्रालय ने ट्रेन में काफी सुविधा बहाल की है. हालांकि पहले दिन ही 15 मिनट विलंब से खुली इसका कारण बताया गया कि शुभारंभ आदि की तैयारी से यह विलंब हुआ.

अमृत भारत ट्रेन की खासियत

-इन ट्रेनों की अधिकतम गति 160 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.

-यात्रियों को कंफर्म टिकट पर 20% सब्सिडी मिलेगी.

-बेहतर सुविधाओं से लैस इन ट्रेनों को यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel