छपरा. नगर थाना क्षेत्र क्षेत्र के राहत रोड चौक पर हुई चाकूबाजी में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया. घायल युवक नगर थाना क्षेत्र के रूपगंज मुहल्ला निवासी श्याम बाबू प्रसाद का 26 वर्षीय पुत्र विकास कुमार बताया जाता है. परिजनों ने बताया कि वह मौना नीम मुहल्ले में साइबर दुकान चलाता है. सोमवार की सुबह वह अपनी दुकान खोलने जा रहा था, तभी पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार दो लड़कों द्वारा उसे चाकू मार दिया गया. जख्मी युवक ने बताया कि मुहल्ले के दो लड़के बाइक से जा रहे थे और राहत रोड चौक पर वह लोग गिर गये, जिसके बाद एक युवक उसके पास पहुंचा और उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

