सोनपुर. थाना क्षेत्र में साइबर ठगों ने एक महिला को हेल्थ इंश्योरेंस का झांसा देकर उसके क्रेडिट कार्ड से हजारों रुपये की ठगी कर ली. ठगी का शिकार हुई महिला की पहचान पहाड़ीचक गांव निवासी राघवेंद्र की पत्नी विभा सिंह के रूप में हुई है. पीड़िता ने मामले को लेकर सोनपुर थाना में शिकायत दर्ज करायी है. जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गयी है. पीड़िता ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि उसके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया. कॉल करने वाले ने खुद को बीमा कंपनी से जुड़ा बताते हुए कहा कि उनके नाम से हेल्थ इंश्योरेंस एक्टिव है और यदि उसे तुरंत बंद नहीं कराया गया तो उनके खाते से 36,000 रुपये काट लिए जायेगे. अचानक रुपये कटने की धमकी से महिला घबरा गयी और इंश्योरेंस बंद कराने का उपाय पूछने लगी. ठग ने महिला को भरोसे में लेते हुए एक लिंक भेजा और उसे क्लिक करने को कहा. जैसे ही महिला ने लिंक खोलकर बताये गये निर्देशों का पालन किया. उसके क्रेडिट कार्ड से दो बार में कुल 10,655 रुपये कट गये पैसे कटने का मैसेज मिलते ही महिला को ठगी का एहसास हुआ. घटना के बाद पीड़िता ने तुरंत सोनपुर थाना पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और साइबर ठगों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

