मढ़ौरा. डाकघर लोगों के घर-घर तक पहुंच रखने वाली संस्था है. इससे लोगों को जोड़ना कर्मियों की जबाबदेही है. मढ़ौरा प्रधान डाकघर में शनिवार को आयोजित डाक महामेला में पहुंचे सुपरिटेंडेंट ऑफ पोस्ट ऑफिस राश बिहार राम ने अपनी बात कही. कहा कि इस वित्तीय वर्ष में सर्वाधिक खाता खोलना है और आम लोगों को भारतीय पोस्ट ऑफिस से जोड़ने की पहल करनी है. कर्मी और उपस्थित लोगों के बीच पोस्ट ऑफिस की योजना और सुविधा को सामने रखते हुए कहा कि विगत समयों में पोस्ट ऑफिस लोगों के बीच विश्वस्तरीय सुविधा देने नें आगे रही है. लोगों के निवेश किये राशि की पूर्ण गारंटी देता है. तो लोगों के घर तक अपनी सुविधा को उपलब्ध कराता है. इस दौरान एसएसपीओएस ने कन्या समृद्धि योजना से जुड़े नये लाभूकों के बीच पासबुक का वितरण किया और उन्हे उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. एसपीओएस दिनेश साह ने कहा डाक विभाग 72 प्रकार की स्कीम को संचालित कर रही है. डाक महामेला में नया खाता खोलने, आधार बनाने, व अन्य कटेगरी में अच्छा करने वाले कर्मी मणीभूषण राय, मुरली मनोहर सिंह, पिंटू कुमार को सम्नानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान अलग अलग योजना से करीब दो हजार चार सौ नये खाता खोले गये और उन्हे पासबूक उपलब्ध कराया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक डाक अधीक्षक संतोष कुमार ने, स्वागत प्रधान डाकपाल सच्चिदानंद शर्मा ने किया. इस दौरान डाक विभाग के स्थानीय कर्मी भारतेंदु विमल, अजीत भारती, मंटू कुमार सिंह, विशाल राज, आलोक कुमार सहित अन्य सभी कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

