23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक विवाह ऐसा भी, कन्या के साथ दान किये 551 पौधे

समधी जी, बेटी के साथ आपको ये 551 बेटेे दे रहा हूं, उम्मीद करता हूं कि ये आपके परिवार को खुशियां देंगे. गुरदा कला गांव एक ऐसी अनोखी शादी का साक्षी बना, जहां पर पिता ने अपनी बेटी की शादी में वर पक्ष को आम के 551 पौधे देकर समाज को पर्यावरण सुरक्षा का संदेश […]

समधी जी, बेटी के साथ आपको ये 551 बेटेे दे रहा हूं, उम्मीद करता हूं कि ये आपके परिवार को खुशियां देंगे. गुरदा कला गांव एक ऐसी अनोखी शादी का साक्षी बना, जहां पर पिता ने अपनी बेटी की शादी में वर पक्ष को आम के 551 पौधे देकर समाज को पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया.

मांझी : आधुनिकता के बीच जहां आम शादियों में खर्च का आधार बनाते हैं. हाइ-फाइ इंतजाम किये जाते हैं. वही इन सब बातों से ऊपर उठकर प्रखंड गुरदा कला गांव में एक शादी समाज को पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया. इसी के तहत कन्या पक्ष के द्वारा बरातियों तथा शादी समारोह में आये अन्य अतिथियों को आम का पेड़ देकर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश दिया. पांच सौ एकावन आम का पेड़ दिया गया. बहरहाल इस तरह की हुई शादी की चर्चा क्षेत्र में खूब हो रही है
. मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के गुरदा कला गांव निवासी शिवजी महतो की बेटी प्रियंका तथा उनके भाई सावलिया महतो की बेटी अंशु की शादी चार मई को निर्धारित था. प्रियंका की बरात जिले के हुस्से छपरा गांव तथा अंशु की बरात गोपालगंज जिले के रघुनंदनपुर गांव से आयी थी. बरात में तथा शादी समारोह में आये सभी अतिथियों को शिवजी महतो तथा उनके भाई सावलिया महतो ने आम का पेड़ देकर पर्यावरण से दूषित होने से बचाने के लिये संकल्पित किया. वहीं दोनों वर तथा कन्या ने सामूहिक तौर पर पेड़ लगाकर शादी को यादगार बनाया.
पर्यावरण को समर्पित रहा कन्या पक्ष : आज कल शादी समारोह में लाखों रुपये खर्च तो किया जाता है लेकिन पर्यावरण के लिये कोई सोचता भी नहीं है. लेकिन गुरदा कला गांव निवासी शिवजी महतो में अपने बेटी की शादी में पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया और बरात तथा इस समारोह में भाग लेने आये लोगो को एक-एक आम का पेड़ देकर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संकल्प दिलाया.
पेशे से हैं किसान
गुरदा कला गांव निवासी शिवजी महतो पेशे से किसान हैं. लेकिन उन्होंने अपने जीवन काल में सैकड़ों फलदार तथा शीशम का पेड़ लगाये हैं. शुरू से ही पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिये संकल्पित हैं. अपने तथा अपने भाई की अंतिम बेटी के शादी समारोह में एक नयी परंपरा की शुरुआत कर लोगों को पेड़ लगाने के लिए एक मिसाल कायम की. कन्या पक्ष के इस निर्णय को बरात तथा अतिथियों ने स्वागत किया है. लोगों ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिये पौधारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें