10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति ने पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार

छपरा(नगर) : करीब साढ़े तीन बजे पूजा देवी ने एक बच्चे को जन्म दिया जिसे स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट ( एसएनसीयू) में बेहतर इलाज के लिए भेज दिया गया जहां उसकी मौत हो गयी. परिजन अभी स्थिति को समझ ही पाते कि इसी बीच प्रसव पीड़िता की भी स्थिति गंभीर हो गयी और उसकी भी […]

छपरा(नगर) : करीब साढ़े तीन बजे पूजा देवी ने एक बच्चे को जन्म दिया जिसे स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट ( एसएनसीयू) में बेहतर इलाज के लिए भेज दिया गया जहां उसकी मौत हो गयी. परिजन अभी स्थिति को समझ ही पाते कि इसी बीच प्रसव पीड़िता की भी स्थिति गंभीर हो गयी और उसकी भी मौत हो गयी.

घटना के बाद गुस्साएं परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही बरतने को लेकर हंगामा किया. परिजनों का कहना था कि जब पीड़िता को अस्पताल ले आया गया तो यहां मौजूद कर्मियों ने उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया और उनके साथ मारपीट भी की. पीड़िता के पति राजू ने बताया कि उनकी पत्नी बिल्कुल नॉर्मल थी और उसके सभी रिपोर्ट्स भी सामान्य थे ऐसे में जच्चा और बच्चा दोनों की मौत अस्पताल प्रशासन के लापरवाही का ही नतीजा है.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. हालांकि मौत के कारणों की जांच के लिये जब पोस्टमार्टम कराने की बात आयी, तो मृतक के पति ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया.घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि पीड़िता अपने परिजनों के साथ 3 बजे के आसपास अस्पताल पहुंची और अस्पताल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए प्रसव कराया .

और लगभग साढ़े तीन बजे पीड़िता ने एक बच्चे को जन्म दिया. बच्चे को बेहतर इलाज और देखभाल के लिए अस्पताल में बने स्पेशक न्यू बोर्न बेबी केयर यूनिट में भेज दिया गया जहां उसकी मौत हो गई.
वहीं कुछ देर के बाद हृदयाघात के कारण पीड़िता पूजा देवी की मौत हो गयी. हालांकि अस्पताल में मौजूद चिकित्सक संजीव रंजन का कहना है कि जच्चा और बच्चा को बचाने की पूरी कोशिश की गई. अस्पताल के वरीय चिकित्सक खुद इस केस की लेकर एक्टिव रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें