22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो अधिकारी व 73 कर्मी पुरस्कृत

आयोजन. बेला में हुआ रेल सप्ताह पुरस्कार कार्यक्रम पुरस्कार मिलने से कर्मियों को मिलता है प्रोत्साहन : सीएओ दिघवारा : देश के दूसरे रेल पहिया कारखाना बेला में सोमवार को रेल सप्ताह पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कारखाने के दो पदाधिकारियों समेत 73 कर्मचारियों के अलावा 14 ग्रुप अवार्ड दिये गये. कारखाना परिसर […]

आयोजन. बेला में हुआ रेल सप्ताह पुरस्कार कार्यक्रम

पुरस्कार मिलने से कर्मियों को मिलता है प्रोत्साहन : सीएओ
दिघवारा : देश के दूसरे रेल पहिया कारखाना बेला में सोमवार को रेल सप्ताह पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कारखाने के दो पदाधिकारियों समेत 73 कर्मचारियों के अलावा 14 ग्रुप अवार्ड दिये गये. कारखाना परिसर में अवस्थित ऑफिसर क्लब में आयोजित इस कार्यक्रम में कारखाने के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रमेश कुमार ने सभी चयनित पदाधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया.अपने संबोधन में सीएओ श्री कुमार ने कहा कि रेल पहिया कारखाना बेला अपने कर्मचारियों के सहयोग के सहारे निरंतर उपलब्धि के नये आयामों को स्पर्श कर रहा है
और अब कारखाना में काफी तेजी से यात्री ट्रेनों के पहियों का निर्माण हो रहा है.सीमित समय में बेहतर गुणवत्ता वाले पहियों को बनाकर कर्मियों ने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है. उन्होंने कहा कि पुरस्कार से प्रोत्साहन मिलता है. श्री कुमार ने हर कर्मियों को समर्पण व तन्मयता से टीम भावना के साथ कार्य करने की भी बात कहीं.
कार्यक्रम के दरम्यान कारखाने में कार्यशाला प्रबंधक के पद पर कार्यरत सत्येंद्र कुमार व सुमन कुमार सरीखे पदाधिकारियों को पुरस्कार दिया गया,वहीं 73 कर्मचारियों को व्यक्तिगत अवार्ड व 14 ग्रुप अवार्ड भी दिये गये. इस अवसर पर मुख्य यांत्रिकी अभियंता अमिताभ व एनके पचौरी समेत कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें