हादसा. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने तीन मार्गों को किया जाम
Advertisement
हादसे में टेंपोचालक की मौत
हादसा. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने तीन मार्गों को किया जाम टेंपो का चक्का बदलने के क्रम में हुई घटना मशरक : एसएच 73 पर मशरक थाना क्षेत्र के सियरभुक्का गांव स्थित भुआली बाबा स्थान के पास एक अनियंत्रित ट्रक व ऑटो की टक्कर में ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो […]
टेंपो का चक्का बदलने के क्रम में हुई घटना
मशरक : एसएच 73 पर मशरक थाना क्षेत्र के सियरभुक्का गांव स्थित भुआली बाबा स्थान के पास एक अनियंत्रित ट्रक व ऑटो की टक्कर में ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि एक अन्य ऑटो चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर पोखड़ा गांव निवासी राधामोहन राम का 30 वर्षीय पुत्र राकेश राम बताया जाता है.
जबकि घायलों में शामिल मठिया गांव के शंभु पांडेय उनके पुत्र अजय पांडेय को गभीर स्थिति में पटना रेफर कर दिया गया, वहीं विजय पांडेय का उपचार मशरक सीएचसी में किया गया. घटना मंगलवार की सुबह 5.30 बजे के करीब उस वक्त हुई जब ऑटो चालक ने अपने वाहन के पंचर टायर को बदलने के लिए मशरक बस स्टैंड से एक अन्य ऑटो को बुलाया और उसके ऑटो की स्टेपनी लेकर लगा रहा था,
तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़े दोनों ऑटो को ठोकर मारते हुए सीवान की ओर तेज रफ्तार से भाग निकला. घटना के बाद सड़क पर तड़प रहे घायलों को स्थानीय लोगों के प्रयास से मशरक अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों के साथ आक्रोशित ग्रामीण ने मशरक बस स्टैंड स्थित महावीर चौक के पास शव को रख कर प्रदर्शन करते हुए सीवान-शीतलपुर और छपरा-सत्तरघाट दोनों मुख्य मार्ग सहित दुर्गा चौक के पास वाहन खड़े कर मशरक-पानापुर मार्ग को जाम कर दिया.
मौके पर पहुंची पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. दारोगा सतीश सिंह के साथ पुलिस बल के काफी मशक्कत और मृतक के परिजन को मुआवजा दिलवाने के आश्वासन पर तीन घंटे बाद यातायात बहाल हो सका और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा. इस दौरान इस मार्ग से यात्रा करनेवाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लग्न का मौसम होने के कारण देखते-ही-देखते मुख्य मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
हैरान-परेशान यात्रियों को अपने सामान के साथ अपने गंतव्य तक जाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. उधर, घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी चंदा देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था. उसे एक ही चिंता सता रही थी कि कैसे मिलेगी दो वक्त की रोटी और कैसे होगा तीन बच्चों की परवरिश.
उनके तीनों बच्चे 10 वर्षीय पुत्र पवन कुमार, आठ वर्षीय पुत्री ईशा कुमारी और पांच वर्षीय पुत्र अंकित कुमार अपनी मां से चिपक कर रो रहे थे. वहीं दूसरी तरफ एसएच 73 पर मशरक मुसहर टोली के पास बुलेट बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने से बाइक चालक एमएच नगर थाना सीवान के एसआइ शाहजहां खान जख्मी हो गये, जिनका उपचार मशरक सीएचसी में हुआ. घटना मंगलवार की सुबह आठ बजे के करीब की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement