डोरीगंज(छपरा) : स्थानीय थाना क्षेत्र के मेहरौली गांव में बीती रात डोरीगंज पुलिस के द्वारा हुई छापेमारी के दौरान एक घर के पिछवाड़े फेंके गये रॉयल स्टैग के आठ कार्टन अंगरेजी शराब बरामद की गयी.
पुलिस के मुताबिक गांव में पुलिस के पहुंचने की भनक धंधेबाजों को लग चुकी थी, इस लिए आनन-फानन में घर से शराब निकाल कर पिछवाड़े में फेंक दी. आठ बड़े कार्टन में साढ़े सात सौ एमएल रॉयल स्टैग कंपनी की 96 बोतल शराब थी. पुलिस के अनुसार इस संबंध में गांव निवासी शीला सिंह के पुत्र अमित उर्फ छोटू सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जो पुलिस को चकमा दे कर भाग निकला.