14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक वर्ष जेल में बंद रहे, पर हार नहीं मानी

सम्मान. स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करने के लिए उनके परिजनों के पास पहुंचे अधिकारी जगदीश सिंह इस दुनिया में नहीं हैं, पर आज भी मझनपुरा की फिजाओं में उनकी यादें जिंदा हैं. 17 अगस्त 1942 को स्व सिंह को अंगरेजी हुकूमत ने एक वर्ष तक कारागार में डाल दिया था. रिविलगंज के सीओ राजीव रंजन […]

सम्मान. स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करने के लिए उनके परिजनों के पास पहुंचे अधिकारी

जगदीश सिंह इस दुनिया में नहीं हैं, पर आज भी मझनपुरा की फिजाओं में उनकी यादें जिंदा हैं. 17 अगस्त 1942 को स्व सिंह को अंगरेजी हुकूमत ने एक वर्ष तक कारागार में डाल दिया था. रिविलगंज के सीओ राजीव रंजन पांडेय ने सिंह की पत्नी रेशमा देवी को उनके घर पहुंच कर सम्मानित किया.
छपरा : चंपारण सत्याग्रह शताब्दी के अवसर पर अमनौर के स्वतंत्रता सेनानी के घर पहुंच अनुमंडल प्रशासन ने स्वतंत्रता सेनानियों के पत्नी को सम्मानित किया. उक्त चंपारण सत्याग्रह शताब्दी के अवसर पर सोमवार को प्रखंड के अमनौर हरनारायण गांव के स्वतंत्रता सेनानी स्व जग्गनाथ सिंह की 92 वर्षीय वृद्ध पत्नी यशोदा देवी, गोसी अमनौर गांव के स्वतंत्रता सेनानी स्व भोला तिवारी की पत्नी राधिका देवी, बैजनाथपुर गांव के स्वतंत्रता सेनानी स्व गोरखनाथ चतुर्वेदी, तरैया के भागवतपुर गांव के स्व ध्रुप सिंह की पत्नी जानकी देवी जो अमनौर में किराये के मकान में रहती है को मढौरा एसडीओ संजय कुमार राय, एएसपी मढौरा अशोक कुमार सिंह व अमनौर बीडीओ वैभव कुमार ने सम्मानित किया. जहां स्वतंत्रता सेनानी के परिजन काफी खुश दिखे.
डोरीगंज संवाददाता के अनुसार चंपारण सत्याग्रह शताब्दी के अवसर पर सरकार के द्वारा सदर सीओ विजय कुमार सिंह ने सदर एवं नगर के आठ स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को शॉल, टोपी व गांधीजी का फोटो चित्र भेंट कर सम्मानित किया. जिसमें सदर प्रखंड के चिरांद निवासी पार्वती देवी एवं देवपति देवी, खलपुरा गांव की ललिता देवी, वही मुस्सेपुर से दशरथ सिंह दियारे क्षेत्र के कोटवापट्टी रामपुर गांव निवासी घरभरनी देवी आदि स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को यह सम्मान भेंट किये गये. वही नगर क्षेत्र के दहियावां टोला से इंदुमति देवी शहर की, सलेमपुर निवासी कान्ति देवी तथा मौना निवासी शिवदासी देवी आदि को यह सम्मान दिया गया.
मांझी संवाददाता के अनुसार प्रखंड के मझनपुरा तथा सिंगही मठिया गांव के दो स्वतंत्रता सेनानी को उनके घर पहुंच कर गुलदस्ता अंग वस्त्र तथा अन्य सामान देकर सम्मानित किया. मझनपुरा गांव निवासी स्व जगदीश सिंह की पत्नी रेशमा देवी को उनके घर पहुंच कर रिविलगंज के सीओ राजीव रंजन पांडेय तथा थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने गुलदस्ता अंग वस्त्र व अन्य सामग्री से सम्मानित किया. मालूम हो की 17 अगस्त 1942 को स्व सिंह ने मांझी थाना में आग लगाने तथा रेल पटरी उखाड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी तथा अंगरेजी हुकूमत ने उन पर मुकदमा कर एक वर्ष तक कारागार में डाल दिया था. उधर सिंगही मठिया के महंथ तथा स्वतंत्रता सेनानी राम सेवक दास को पंचायत के राजस्व कर्मचारी काशीनाथ साह मुखिया क्रमशः मनीष कुमार सिंह, शैलेंद्र उपाध्याय पहुंच कर उन्हें सम्मानित किया. दास 9 अगस्त 1942 को अंग्रेजो के खिलाफ लड़ाई लड़ने के दौरान एक साल तक जेल में रहे. दरियापुर संवाददाता के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के सुतिहार गांव निवासी व स्वतंत्रता सेनानी सकल देव प्रसाद को चंपारण सत्याग्रह शताब्दी के मौके पर बीडीओ रमेश कुमार सिंह ने स्वतंत्रता सेनानी के आवास पर पहुंच कर शॉल ओढ़ा कर कर सम्मानित किया. इस अवसर स्वतंत्रता सेनानी ने बताया कि 1942 के आंदोलन में फुलवारीशरीफ कैंप में छह माह तक जेल में बंद रहे. साथ ही आगे कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय मेरे मित्र थे. साथ ही जेल गये. लेकिन आज वे नहीं है. उनके पौत्र शिक्षक विंदेश्वर सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से मिलने वाली स्वतंत्रता सेनानी पेंशन पहले मिलता था, लेकिन वर्ष 2015 के मई माह से बंद है. स्वतंत्रता सेनानी के सम्मानित करने के अवसर पर जिला पार्षद जितेंद्र प्रसाद, उपेंद्र राय, सुकेश्वर प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें