9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

63 केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा के प्रबंध

एग्जाम. एक लाख पांच हजार परीक्षार्थी परीक्षा में होंगे शामिल छपरा (सदर) : आगामी एक मार्च से जिले के विभिन्न 63 केंद्रों पर मैट्रिक बोर्ड 2017 की परीक्षा दो अलग-अलग पालियों में होने वाली है. इस परीक्षा को कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण संचालित कराने के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. जिला पदाधिकारी दीपक आनंद […]

एग्जाम. एक लाख पांच हजार परीक्षार्थी परीक्षा में होंगे शामिल

छपरा (सदर) : आगामी एक मार्च से जिले के विभिन्न 63 केंद्रों पर मैट्रिक बोर्ड 2017 की परीक्षा दो अलग-अलग पालियों में होने वाली है. इस परीक्षा को कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण संचालित कराने के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. जिला पदाधिकारी दीपक आनंद ने छपरा शहर के 50, मढ़ौरा के 7 तथा सोनपुर के छह परीक्षाकेंद्रों पर दो पालियों में एक लाख 5 हजार परीक्षार्थियों की परीक्षा के सफल संचालन के लिए जोनल, सुपर जोनल, गश्ती दल के अलावा विभिन्न केंद्रों पर स्थायी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती की है.
चार सुपर जोनल, 9 जोनल तथा 17 गश्ती दल बनाये गये : डीएम तथा एसपी ने एक मार्च से शुरू होने वाली मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के दौरान केंद्रों के भीतर के साथ-साथ बाहर भी कदाचार के प्रयासरत लोगों पर नकेल कसने की व्यवस्था की है. जिससे कदाचार की कोई गुंजाइश नहीं रहे. छपरा शहर में दो सुपर जोनल, मढ़ौरा तथा सोनुपर में एक-एक सुपर जोनल मजिस्ट्रेट. छपरा के विभिन्न 50 केंद्रों पर 6 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, मढ़ौरा में एक, सोनपुर में एक जोनल मजिस्ट्रेट बनाये गये है. छपरा शहर में 13 गश्ती दल, मढौरा तथा सोनपुर में दो-दो गश्ती बनाया है.
सभी केंद्रों पर वीडियोग्राफी की रहेगी व्यवस्था : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश के आलोक में प्रत्येक केंद्र पर वीडियोग्राफी करायी जायेगी. वहीं एक बेंच पर दो विद्यार्थी तथा 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक रखने का निर्देश मिला है. परीक्षा केंद्रा पर केंद्राधीक्षक के अलावा किसी भी वीक्षक को मोबाइल रखने की छूट नहीं होगी. परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पूर्व प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में केंद्राधीक्षक की देख-रेख में प्रवेश द्वार परीक्षार्थियों की सघन तलाशी के बाद ही प्रवेश की अनुमति देने का निर्देश दिया है. वहीं वीक्षकों को अपने अपने कक्ष में कदाचार कक्ष में प्रमाण पत्र भी देना होगा.
प्रथम की उत्तर पुस्तिकाएं सफेद रंग में तथा द्वितीय पाली की लाल रंग में होगी सील : बोर्ड के निर्देश के आलोक में प्रथम पाली में परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की व्यवहृत उत्तर पुस्तिकाएं सफेद रंग के कपड़े के पैकेट में तथा द्वितीय पाली की उत्तर पुस्तिकाएं लाल रंग के कपड़े में सील होगी. वहीं छपरा शहर की उत्तर पुस्तिकाएं राजकीय कन्या उच्च विद्यालय परिसर में बनाये गये बज्रगृह में तथा सोनपुर तथा मढ़ौरा अनुमंडल की उत्तर पुस्तिकाएं तथा अनुमंडल मुख्यालय में बनाये गये स्ट्रॉंग रूम में रखी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें