छपरा : बिहार आयुर्वेद डॉक्टर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को राज्य स्तरीय वैध महासम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में वर्तमान परिदृश्य एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में आयुर्वेद की तेजी से बढ़ रही स्वीकार्यता एवं चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की गयी. इस मौके पर वाराणसी के वैध अपूर्व प्रियदर्शी, बाडा के अध्यक्ष डॉ सुशील झा,
राज्य सचिव डॉ सुजीत कुमार मौजूद थे. जिलाध्यक्ष डॉ दिपेंद्र ने आयुर्वेद में इमरजेंसी डॉ राजीव रंजन ने मधुमेह में करले के उपयोग, डॉ त्रिलोकी ने नीम के उपयोग एवं डॉ रंजन ने पंचकर्म के स्वनुभूत आधारित पत्र प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में डाबर इंडिया का सक्रिय सहयोग मिला. संचालन डॉ रूपेश पांडेय व धन्यवाद ज्ञापन बनारस के डॉ रामजी तिवारी ने किया.