19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधि-व्यवस्था को बनाये रखने में प्रशासन मुस्तैद

छपरा (सारण) : मानव शृंखला के दौरान विधि-व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने के प्रति चौकीदार से लेकर एसपी तक शनिवार को सक्रिय रहे. पुलिस-प्रशासन की सक्रियता व तत्परता के बदौलत शांतिपूर्ण माहौल में यह आयोजन सफलता पूर्व संपन्न हो गया. अहम बात यह है कि मानव शृंखला में लक्ष्य से अधिक लोगों की भागीदारी रही. […]

छपरा (सारण) : मानव शृंखला के दौरान विधि-व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने के प्रति चौकीदार से लेकर एसपी तक शनिवार को सक्रिय रहे. पुलिस-प्रशासन की सक्रियता व तत्परता के बदौलत शांतिपूर्ण माहौल में यह आयोजन सफलता पूर्व संपन्न हो गया. अहम बात यह है कि मानव शृंखला में लक्ष्य से अधिक लोगों की भागीदारी रही.

पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज सभी थानों की पुलिस से पल-पल की जानकारी लेते रहे. एएसपी सत्यनारायण कुमार और सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष भी पुलिस-निरीक्षकों-थानेदारों से क्षेत्र में विधि व्यवस्था की स्थिति की सूचना लेते रहे. मानव शृंखला बनाने से लेकर लोगों के घर तक सुरक्षित वापसी तक वरीय अधिकारी स्थिति पर नजर बनाये रखें. शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार, भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार,

मुफस्सिल थानाध्यक्ष शंभूशरण सिंह, पुअनि श्रीचरण राम, एचएन सिंह, आनंद कुमार, संजय कुमार, शंभूनाथ सिंह, राकेश कुमार राय, अनुज कुमार, रमेश कुमार महतो, मिथिलेश कुमार, इश्तेयाक, महिला थानाध्यक्ष अमिता सिंह, अनुसूचित जाति-जनजाति थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद विभिन्न स्थानों पर मुस्तैद रहे. शहरी क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. छपरा-सीवान, छपरा-सोनपुर समेत मानव शृंखला वाले सभी मार्गों पर चोकीदार भी सक्रिय रहे.

क्या कहते हैं अधिकारी
मानव शृंखला शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. कहीं से किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. जिले की जनता ने शांतिपूर्ण माहौल में मानव शृंखला में शरीक होकर शराबबंदी के पक्ष में एकजुटता प्रदर्शित की है, वह सराहनीय है. विधि व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग के लिए आम लोगों के प्रति पुलिस प्रशासन की ओर से आभार व्यक्त करता हूं.
पंकज कुमार राज, पुलिस अधीक्षक, सारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें