छपरा (सारण) : मानव शृंखला के दौरान विधि-व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने के प्रति चौकीदार से लेकर एसपी तक शनिवार को सक्रिय रहे. पुलिस-प्रशासन की सक्रियता व तत्परता के बदौलत शांतिपूर्ण माहौल में यह आयोजन सफलता पूर्व संपन्न हो गया. अहम बात यह है कि मानव शृंखला में लक्ष्य से अधिक लोगों की भागीदारी रही.
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज सभी थानों की पुलिस से पल-पल की जानकारी लेते रहे. एएसपी सत्यनारायण कुमार और सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष भी पुलिस-निरीक्षकों-थानेदारों से क्षेत्र में विधि व्यवस्था की स्थिति की सूचना लेते रहे. मानव शृंखला बनाने से लेकर लोगों के घर तक सुरक्षित वापसी तक वरीय अधिकारी स्थिति पर नजर बनाये रखें. शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार, भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार,
मुफस्सिल थानाध्यक्ष शंभूशरण सिंह, पुअनि श्रीचरण राम, एचएन सिंह, आनंद कुमार, संजय कुमार, शंभूनाथ सिंह, राकेश कुमार राय, अनुज कुमार, रमेश कुमार महतो, मिथिलेश कुमार, इश्तेयाक, महिला थानाध्यक्ष अमिता सिंह, अनुसूचित जाति-जनजाति थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद विभिन्न स्थानों पर मुस्तैद रहे. शहरी क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. छपरा-सीवान, छपरा-सोनपुर समेत मानव शृंखला वाले सभी मार्गों पर चोकीदार भी सक्रिय रहे.