10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घंटों विलंबित रहीं दो दर्जन ट्रेनें ठंड व कोहरे का असर

100 से अधिक यात्रियों ने रद्द की यात्रा छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन ठंड व कोहरे के कारण मंगलवार को भी घंटों विलंब से हुआ. ट्रेनों के विलंब से परिचालन के कारण यात्री परेशान रहे. दोपहर के समय धूप निकलने से लोगों ने थोड़ी राहत […]

100 से अधिक यात्रियों ने रद्द की यात्रा

छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन ठंड व कोहरे के कारण मंगलवार को भी घंटों विलंब से हुआ. ट्रेनों के विलंब से परिचालन के कारण यात्री परेशान रहे. दोपहर के समय धूप निकलने से लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की, लेकिन ठंड में कमी नहीं हुई. विलंबित ट्रेनों के यात्री बाहरी परिसर में धूप में बैठ कर ट्रेनों के इंतजार में प्रतीक्षा करते रहे. ट्रेनों के विलंबित रहने के कारण करीब एक सौ से अधिक यात्रियों ने आरक्षित टिकट रद्द करा दिया और अपनी यात्रा रद्द कर दिया. ट्रेनों के विलंबित रहने के कारण रेलवे को राजस्व की क्षति उठानी पड़ रही है.
विलंबित रहीं ये ट्रेनें
गोंदिया एक्सप्रेस10 घंटे
बलिया-सियादह एक्स.एक घंटा
लखनऊ-छपरा एक्स.दो घंटे
डाउन उत्सर्ग एक्सप्रेसआठ घंटे
कोलकाता-गाजीपुर एक्सपांच घंटे
साबरमती एक्सप्रेससात घंटे
अप गोंदिया एक्सप्रेसदो घंटे
अप हरिहरनाथ एक्स.सात घंटे
वाराणसी-छपरा पैसेंजरचार घंटे
18191 एक्सप्रेसएक घंटा
अप पवन एक्सप्रेसदो घंटे
डाउन लोक नायक एक्स.छह घंटे
डाउन सद्भावना एक्सप्रेसपांच घंटे
डाउन ताप्ति गंगा एक्सप्रेसचार घंटे
डाउन सारनाथ एक्सप्रेसतीन घंटे
डाउन पैसेंजर ट्रेनचार घंटे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें