ठंड का कहर. आम दिनों की तुलना में मरीजों की संख्या डेढ़ गुनी हो गयी
Advertisement
ठंड से ओपीडी में बढ़ी मरीजों की संख्या
ठंड का कहर. आम दिनों की तुलना में मरीजों की संख्या डेढ़ गुनी हो गयी छपरा (सारण) : ठंड में अचानक वृद्धि के साथ सदर अस्पताल में मरीजों की भीड़ बढ़ गयी है. खासकर ठंड के कारण होने वाली बीमारियों से ग्रसित मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. आम दिनों की तुलना में […]
छपरा (सारण) : ठंड में अचानक वृद्धि के साथ सदर अस्पताल में मरीजों की भीड़ बढ़ गयी है. खासकर ठंड के कारण होने वाली बीमारियों से ग्रसित मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. आम दिनों की तुलना में मरीजों की संख्या डेढ़ गुणा हो गयी है. सामान्य दिनों में ओपीडी में चार से पांच सौ मरीज आते हैं, लेकिन मंगलवार को ओपीडी में 823 मरीज पहुंचे. आम दिनों की तुलना में मरीजों की संख्या बढ़ोतरी का कारण ठंड है. मरीजों की भीड़ बढ़ने से सदर अस्पताल के ओपीडी में गहमा-गहमी का माहौल रहा. इसको लेकर चिकित्सा कर्मी भी परेशान रहे.
इन विभागों में पहुंचे अधिक मरीज : सदर अस्पताल के बच्चा रोग विभाग,
मेडिसिन विभाग, हड्डी रोग विभाग में सबसे अधिक मरीज पहुंचे. ओपीडी के अन्य विभागों में भी मरीजों की संख्या अधिक रही. बच्चा रोग विभाग में सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित बच्चों को लेकर अभिभावक अधिक पहुंचे. हड्डी रोग विभाग में ठंड के कारण हड्डी के जोड़ में दर्द बढ़ने की शिकायत के सर्वाधिक मरीज पहुंचे. ओपीडी विभाग में भी सर्दी-खांसी, बुखार, बदन दर्द, सिर दर्द, ब्ल्ड प्रेशर की बीमारी से ग्रसित मरीज पहुंचे. उल्टी, कै-दस्त की शिकायत के भी मरीज बढ़े हैं.
सुबह की सैर बाहर करने की बजाय घर में ही व्यायाम करें
सदर अस्पताल के ओपीडी के बाहर मरीजों की उमड़ी भीड़.
ठंड से बढ़ी है बीमारियां
सिरदर्द
बदन दर्द
सर्दी-खांसी
बुखार
कै-दस्त
कोल्ड डायरिया
ब्लड प्रेशर
आंखों से आंसू आना
क्या कहते हैं चिकित्सक
इस समय रहन-सहन खान-पान में काफी संयम रखने की जरूरत है. थोड़ी सी असावधानी लोगों को बीमार कर सकती है. बच्चे, युवा, वृद्ध, महिला-पुरुष सभी को ठंड से बचाव का उपाय करना चाहिए.
डॉ एमपी सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी, सदर अस्पताल, छपरा
क्या कहते हैं उपाधीक्षक
ठंड की वजह से मरीजों की संख्या डेढ़ गुणा बढ़ गयी है. सामान्य तौर पर यहां चार से पांच सौ मरीज आते हैं. लेकिन ठंड के कारण मरीजों की संख्या बढ़ कर 823 हो गयी है.
डॉ शंभुनाथ सिंह, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, छपरा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement