21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड से थमी ट्रेनों की रफ्तार

छपरा (सारण) : ठंड व कुहासे के कारण पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन से होकर गुजरने वाली करीब एक दर्जन ट्रेनों का आवागमन दो से 20 घंटा विलंब से मंगलवार को हुआ. इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. ट्रेनों की लेट लतीफी के कारण यात्रियों को घंटों ठंड में ठिठुरते […]

छपरा (सारण) : ठंड व कुहासे के कारण पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन से होकर गुजरने वाली करीब एक दर्जन ट्रेनों का आवागमन दो से 20 घंटा विलंब से मंगलवार को हुआ. इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. ट्रेनों की लेट लतीफी के कारण यात्रियों को घंटों ठंड में ठिठुरते दिखे. लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनों के परिचालन में समय पालन तथा संरक्षा नियमों के पालन में बाधा उत्पन्न हो रही है.

ठंड के कारण रेलवे ट्रैक पर पैट्रोलिंग बढ़ा दी गयी है.
फॉग सिगनल के सहारे के ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. दिन में भी वाहन चालक लाइट जला कर धीमी गति से चलते रहे. जन-जीवन काफी अस्त-व्यस्त रहा. स्थिति यह रहा कि दो-चार मीटर तक भी आगे कुछ स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा था. ठंड बढ़ने व कोहरे के कारण सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों व महिलाओं को उठानी पड़ी.
इन ट्रेनों का विलंब से हुआ आवागमन
परा जंकशन से होकर गुजरने वाली डाउन ग्वालियर मेल पांच घंटा, बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट सात घंटा, डाउन मौर्य एक्सप्रेस डेढ़ घंटा, डाउन अाम्रपाली एक्सप्रेस चार घंटा, जनसेवा एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटा, लिच्छवी एक्सप्रेस 8 घंटा, अप अाम्रपाली एक्सप्रेस साढ़े चार घंटा, अप लिच्छवी एक्सप्रेस तीन घंटा, अप वैशाली सुपरफास्ट 9 घंटा, अप बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट 9 घंटा, अवध
असम एक्सप्रेस दो घंटा विलंब से परिचालन हुआ.
ट्रेनों के विलंबित होने से यात्रियों को हो रही परेशानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें