दाउदपुर (मांझी) : थाना क्षेत्र के लेजुआर गांव में एक सप्ताह पहले हुए छोटन महतो की हत्या के मामले में गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने छपरा-सीवान एनएच 85 को करीब एक घंटे तक जाम रखा. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने दाउदपुर थाना के समक्ष प्रदर्शन भी किया. रविवार की सुबह दाउदपुर थाना के सामने एनएच 85 पर काफी संख्या में ग्रामीण जमा हो गये और यातायात बाधित कर दिया. जाम हटाने पहुंची पुलिस के खिलाफ भी ग्रामीणों ने नारेबाजी की.
जिसके कारण मुख्य मार्ग करीब एक घंटे तक जाम रहा. इमरजेंसी वाहनों को छोड़ कर अन्य सभी वाहनों को ग्रामीणों ने रोक दिया. दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतार लग गयी. ग्रामीणों की मांग थी कि हत्या मामले में नामजद सभी आरोपितों को पुलिस जल्द गिरफ्तार करे. पुलिस ने पहले लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. लेकिन ग्रामीण अपने मांग पर अडिग रहे. पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि इस घटना कांड के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है.