छपरा : लोक आस्था के महापर्व छठ के मद्देनजर डीएम दीपक आनंद ने किसी भी अापात स्थिति से निपटने के लिए क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया है. यह टीम किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर सहायता व मदद के लिए तत्काल उपस्थित होगी. डीएम श्री आनंद ने शुक्रवार को विभिन्न छठ घाटों का दौरा करने के पश्चात बताया कि सभी प्रमुख घाटों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गयी है. कार्य में लापरवाही बरतने वाले अफसरों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है.
उन्होंने बताया कि घाटों पर मेडिकल कैंप, ऑन साइट कंट्रोल रूम, वाहन पार्किंग, बैरिकेडिंग व वाच टावर का निर्माण किया जा रहा है. भीड़-भाड़ से तत्काल निपटने की व्यवस्था की जा रही है. गहरे तालाबों या नदी वाले घाटों पर विशेष रूप से गोताखोरों व बचाव दल को तैनात किया जायेगा. प्रशिक्षित गोताखोर नाव एवं इंफलाटेबल मोटर बांट से लगातार घरों के किनारों की पेट्रोलिंग करेंगे. डीएम श्री आनंद ने राजेंद्र सरोवर, सोनारपट्टी, राजेंद्र कॉलेज, शाह बनवारी लाल पोखरा,
बुटनबाड़ी घाट, बीनटोली घाट आदि का दौरा कर घाटों की सफाई, लाइटिंग, पहुंचे पथों का निर्माण व उनकी साफ-सफाई का निर्देश दिया. उन्होंने छठ को सौहार्द व आपसी भाइचारा के साथ मनाने की अपील करते हुए अफवाहों पर ध्यान नहीं देने व इसकी सूचना कंट्रोल रूम दूरभाष 242444 पर देने का आग्रह किया. उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कंट्रोल रूप छह व सात नवंबर को पूरी मुस्तैदी से कार्यरत रहेगा. घाटों के निरीक्षण में नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अंजय कुमार राय, सीओ सुनील कुमार आदि शामिल थे.