लगायी एसएसपी से गुहार महिला हेल्पलाइन भेजी गयी लड़की
फुलवारीशरीफ : प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी बहन के प्यार में भाई खलनायक बन गया , तो प्रेमी ने एसएसपी से जान बचाने की गुहार लगायी . इसके बाद पुलिस ने लड़की को बरामद कर महिला हेल्पलाइन भेज दिया. इधर, लड़की के माता-पिता दूसरा वर खोजने में लगे हैं . मामला तीन-चार दिन पहले फुलवारीशरीफ थाने पहुंचा था . पुलिस मामले की काउंसेलिंग में जुटी है. लड़की ने फुलवारीशरीफ थाने में अपने भाई के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.
फुलवारीशरीफ के हरनीचक में रहनेवाली युवती ने अपने भाई पर बंधक बना कर रखने और हत्या करने की आशंका जाहिर की है . युवती ने अपने प्रेमी को अपनी जान पर खतरा बताया, तो उसने एसएसपी मनु महाराज से जान बचाने की गुहार लगायी. एसएसपी के निर्देश मिलते ही फुलवारीशरीफ थानेदार अब्दुल गफ्फार ने लड़की को उसके घर से सकुशल बरामद आकर थाने ले लाये . थाने में लड़की ने अपने भाई पर हत्या करने की आशंका जाहिर करते हुए घर जाने से इनकार कर दिया.
पुलिस ने लड़की को महिला हेल्पलाइन भेज दिया है. लड़की के माता-पिता दूसरा वर खोजने दिल्ली गये हुए हैं. पुलिस के मुताबिक लड़की के पिता किसी थाने में मुंशी थे और उन्होंने भी सीआइडी में तैनात महिला पुलिसकर्मी से प्रेम विवाह किया था. प्रेम विवाह रचानेवाले पुलिसकर्मी अपनी बेटी के प्रेम के खिलाफ खड़े हो गये हैं.
फुलवारीशरीफ के हरनीचक निवासी युवती का दस साल से अपने प्रेमी के साथ रिश्ता चला आ रहा था. छह साल पूर्व दोनों ने मंदिर में शादी रचा ली थी. दोनों छिप- छिप कर मिलते रहे. इसकी जानकारी जब लड़की के घरवालों को हुई,
तो लड़की की मां ने लड़के के सामने शर्त रख दी कि जब सरकारी नौकरी हासिल कर लोगे तब शादी करा देंगे. प्राइवेट जॉब करते हुए प्रेमी सरकारी नौकरी की तैयारी करने लगा. उसकी मेहनत रंग लायी और वह बैंक में क्लर्क हो गया. इसके बाद भी लड़की के परिजन शादी करने से मुकर गये और बेटी के लिए दूसरा वर खोजने दिल्ली चले गये. इस बीच लड़की के भाई ने बहन को घर में ही कैद कर लिया और किसी से मिलने पर पाबंदी लगा दी.
अपनी जान पर खतरे का अंदेशा जाहिर करते हए लड़की ने अपने प्रेमी को खबर कर दी. उसने बताया कि उसका भाई ने केरोसिन लाकर रखे हुए है. फिर प्रेमी ने एसएसपी से पूरी कहानी बता मदद की गुहार लगायी. प्रेमी ने एसएसपी से कहा कि उसने कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन दे रखा है.
थानेदार अब्दुल गफ्फार ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर हरनीचक में एक मकान में छापेमारी कर युवती को बरामद किया गया. युवती ने अपने भाई से जान का खतरा जाहिर करते हुए शिकायत दर्ज करायी है. युवती अपने प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी थी, लेकिन उसके घरवाले इसके लिए तैयार नहीं हुए. लड़की को महिला हेल्पलाइन भेज दिया गया है.
