9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेन से यात्री का मोबाइल चोरी करने वाला बदमाश गिरफ्तार

बीते 10 दिसंबर की रात तेंदुआ स्टेशन पर ट्रेन संख्या 55106 छपरा कचहरी थावे ट्रेन से यात्रा कर रहे एक यात्री का मोबाइल उचक्कों द्वारा चोरी कर लिया गया था.

छपरा. बीते 10 दिसंबर की रात तेंदुआ स्टेशन पर ट्रेन संख्या 55106 छपरा कचहरी थावे ट्रेन से यात्रा कर रहे एक यात्री का मोबाइल उचक्कों द्वारा चोरी कर लिया गया था. घटना के बाद पीड़ित द्वारा मामले की सूचना जीआरपी कचहरी को दी गयी, जिसके आधार पर पुलिस ने तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की. मोबाइल चोरी की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जीआरपी कचहरी की टीम लगातार छापेमारी कर रही थी. जांच के क्रम में तकनीकी अनुसंधान और मोबाइल लोकेशन के आधार पर जीआरपी कचहरी की टीम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चांचौड़ा गांव में छापेमारी कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौरा वार्ड नंबर छह निवासी रामप्रवेश राय के पुत्र अंकित कुमार के रूप में की गयी है. इस संबंध में जीआरपी प्रभारी शैलेश कुमार तिवारी ने बताया कि तेंनुआ स्टेशन पर मोबाइल चोरी की घटना के बाद से ही पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से यह स्पष्ट हुआ कि चोरी किये गये मोबाइल का इस्तेमाल अंकित कुमार द्वारा किया जा रहा था. पुख्ता साक्ष्य मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. जीआरपी प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के दौरान चोरी की घटना में उसकी संलिप्तता की पुष्टि हुई है. आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel