छपरा : जिला पर्षद ने अपने कार्यालय के प्रांगण में जीर्ण-शीर्ण और पुराने हो चुके सामानों की नीलामी हेतु सूचना जारी कर दी है. इसके अंतर्गत जिला परिषद् द्वारा अपने गोदाम, प्रेस भवन तथा स्टाफ क्वार्टर में बेकार पड़े सामानों की नीलामी की जायेगी. उप-विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार ने वर्ष 2016 हेतु नीलामी संबंधित पत्र जारी कर दिया है.
जारी पत्र के अनुसार जिला पर्षद कार्यालय भवन के अंदर जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पड़े कुल 3 लाख 86 हजार 90 रुपए के लोहे की शीट, पुराने लकड़ी के सामान, सखुआ की लकड़ी, पुरानी आलमारी, लोहे की कड़ी, पुरानी ईंटे,लकड़ी का चौकठ आदि सामानों की निलामी की जायेगी. जारी सूचना के मुताबिक सभी सामग्रियों का कुल मूल्य सामानों की संख्या और दर के हिसाब से तय कर दिया गया है, जारी किये गये दर के अनुसार ही सामानों की नीलामी की व्यवस्था की गयी है.