डोरीगंज (छपरा) : सदर प्रखंड परिसर स्थित अंचल कार्यालय के पीछे निर्मित एक भवन के बरामदे में शनिवार की सुबह 80 वर्षीय वृद्ध की लाश िमली. अंचल रक्षकों ने इसकी सूचना सदर सीओ विजय कुमार सिंह को दी. इसकी जानकारी नगर थाना को भी दी गयी. मौके पर पहुंच कर सदर सीओ तथा नगर थाने की पुलिस ने अंचल रक्षकों से पूरी घटना की जानकारी ली.
लाश की तलाशी के दौरान उसके जेब से एक रेल टिकट बरामद हुआ है. 10 अगस्त दिन के 2:44 बजे पर को जारी किया गया टिकट नैधाती जंकशन से बलिया तक का है. घटना की जानकारी अंचल रक्षकों को सुबह में हुई. टहलने निकले एक गार्ड ने परिसर के पीछे स्थित सरकारी भवन के बरामदे में वृद्ध को पड़ा देखा. लाश की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.