10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सचिव ने चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति को किया रद्द

मूल पदस्थापना वाले स्थान पर योगदान का आदेश छपरा (सारण) : स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने सारण प्रमंडल में प्रतिनियुक्ति के आधार पर कार्यरत चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति को रद्द कर दिया है और उन्हें पदस्थापना वाले मूल स्थान पर तत्काल प्रभाव से योगदान करने का निर्देश दिया है. प्रधान सचिव ने क्षेत्रीय […]

मूल पदस्थापना वाले स्थान पर योगदान का आदेश

छपरा (सारण) : स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने सारण प्रमंडल में प्रतिनियुक्ति के आधार पर कार्यरत चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति को रद्द कर दिया है और उन्हें पदस्थापना वाले मूल स्थान पर तत्काल प्रभाव से योगदान करने का निर्देश दिया है. प्रधान सचिव ने क्षेत्रीय स्वास्थ्य अपर निदेशक तथा सिविल सर्जनों को इसका अनुपालन सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया है.
प्रधान सचिव ने कहा है कि एक जुलाई 2015 के बाद जिला स्तर पर की गयी सभी प्रतिनियुक्तियां नियमानुकूल नहीं है. तत्कालीन सचिव, स्वास्थ्य विभाग के पत्रांक 839 (2) दिनांक एक जुलाई 2015 के द्वारा जिला स्तर पर की गयी सभी प्रतिनियुक्ति को रद्द कर दिया गया था. साथ ही यह निदेश दिया गया था कि सरकार से बिना अनुमोदन के जिला स्तर पर चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति नहीं करें. प्रधान सचिव के आदेश के बाद सदर अस्पताल तथा सोनपुर रेफरल अस्पताल में प्रतिनियुक्त चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की बेचैनी बढ़ गयी है. ग्रामीण इलाकों में पदस्थापित चिकित्सा कर्मी नियम के विरुद्ध विभिन्न स्थानों पर प्रतिनियुक्ति करा लिये है और प्राइवेट प्रैक्टिस में लगे रहते है.
विभाग को भेजा प्रस्ताव
प्रधान सचिव के आदेश के आलोक में जिला स्तर पर की गयी प्रतिनियुक्तियों को रद्द करने की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही जिन स्थानों पर चिकित्सा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति आवश्यक है, इसका प्रस्ताव विभाग को भेजा जा रहा है.
डॉ निर्मल कुमार, सिविल सर्जन, सारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें