17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रसूलपुर-चैनपुर पथ गड्ढे में तब्दील

आये दिन हो रहीं दुर्घटनाएं 10 किलोमीटर की दूरी तय करने में लगता है एक घंटा एकमा : रसूलपुर-चैनपुर सड़क जर्जर हो गयी है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गये हैं. सड़क के टूट कर क्षतिग्रस्त हो जाने से वाहनों के आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है. 10 किलो मीटर की दूरी तय करने […]

आये दिन हो रहीं दुर्घटनाएं

10 किलोमीटर की दूरी तय करने में लगता है एक घंटा
एकमा : रसूलपुर-चैनपुर सड़क जर्जर हो गयी है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गये हैं. सड़क के टूट कर क्षतिग्रस्त हो जाने से वाहनों के आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है. 10 किलो मीटर की दूरी तय करने में वाहनों को एक घंटे लग रहे हैं. सड़क की मरम्मत नहीं होने के कारण आये दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है. बावजूद सड़क की मरम्मत कराने के प्रति विभाग उदासीन बना हुआ है. इससे आम जनता में क्षोभ एवं रोष व्याप्त है.
रसूलपुर बाजार में सडक बनी दलदल : रसूलपुर बाजार पर दुकानदारों द्वारा सड़क पर पानी और कचरा फेंक दिये जाने से लोगों को आवागमन में परेशानी होती है. सड़क पर पानी के गिरने से बाजार में सड़क पर दलदल हो गया है. इसके कारण आये दिन बाजार में वाहन दुर्घटनाएं हो रही हैं. बावजूद इसके विभाग के अधिकारी उदासीन बने हुए हैं. महेंद्र नाथ पंचांग समिति के अविनाश चंद्र उपाध्याय , भोला उपाध्याय, जयप्रकाश भारती के कृष्ण कुमार विकास, जिप सदस्य वर्षा देवी, डॉ रमाशंकर गुप्ता, डॉ एसएन यादव, प्रखंड राजद अध्यक्ष सह मुखिया रणजीत यादव ,कृष्णा सिंह ,भाजपा नेता जितेंद्र सिंह, कांग्रेस नेता प्रद्युम्न उपाध्याय,जदयू नेता राजेश्वर सिंह ,पृथ्वी नाथ शर्मा तथा भूषण साह ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से सड़क की मरम्मत कराये जाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें