तरैया : थाना क्षेत्र के फेनहरा गांव के बाइक सवार दो युवकों की मौत मंगलवार को डंपर की चपेट में आने से हो गयी. दोनों युवकों का शव जब संध्या समय घर पहुंचा, तो गांव में कोहराम मच गया. मृत युवक फेनहरा गांव निवासी शिवजी राय का 22 वर्षीय पुत्र चंचल कुमार यादव व धूपन पटेल का 25 वर्षीय विवाहित पुत्र वीरबल कुमार पटेल बताये जाते हैं. पुलिस शव को अंत्यपरीक्षण हेतु छपरा भेजने की तैयारी में जुट गयी.
मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक रेलवे टिकट बुक करा कर घर लौट रहे थे कि छपरा-मशरक मुख्य सड़क पर गौरा व नगरा के बीच जवैनिया चंवर स्थित पेट्रोल पंप के आसपास विपरीत दिशा से जा रहे डंपर ने ठोकर मार दी, जिससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों को तत्काल छपरा सदर अस्पताल ले जाया गया,
जहां से चिकित्सकों ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया. लेकिन पटना पहुंचने से पूर्व रास्ते में दोनों युवकों ने अलग-अलग स्थानों पर दम तोड़ दिया. दो मौत की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. सूचना पाकर विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय व एसडीओ मढ़ौरा संजय कुमार राय फेनहरा पहुंच परिजनों से मुलाकात की व हर संभव मदद का आश्वासन दिया.