21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

500 करोड़ से सहरसा में बनेगा सुपर पावर ग्रिड

सहरसा नगर : राज्य सरकार द्वारा जिला मुख्यालय में पांच सौ करोड़ रुपये की लागत से सुपर पावर ग्रिड का निर्माण कराया जायेगा. सुपर ग्रिड के निर्माण होने से देश के किसी भी हिस्से से बिजली की निर्बाध आपूर्ति क्षेत्र में की जा सकती है. सुपर ग्रिड के निर्माण होने से एक तरफ का बिजली […]

सहरसा नगर : राज्य सरकार द्वारा जिला मुख्यालय में पांच सौ करोड़ रुपये की लागत से सुपर पावर ग्रिड का निर्माण कराया जायेगा. सुपर ग्रिड के निर्माण होने से देश के किसी भी हिस्से से बिजली की निर्बाध आपूर्ति क्षेत्र में की जा सकती है. सुपर ग्रिड के निर्माण होने से एक तरफ का बिजली लाइन बाधित रहने पर दूसरे राज्य से बिजली मंगवाने में आसानी होगी. सहरसा में सुपर ग्रिड की स्थापना के लिए 35 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी.

जिसे अधिग्रहण का निर्देश डीएम को दिया गया है. सूबे के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि सुपर ग्रिड के स्थापना होने से राष्ट्रीय स्तर पर कोसी का बिजली नेटवर्क मजबूत होगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान में सहरसा ग्रिड को एक लाख 32 हजार वोल्ट पर ही बिजली मिलती है. जिससे केंद्रीय सेक्टर के 400 वोल्ट के ग्रिड सब स्टेशन बिजली देने में सक्षम नहीं हो रही थी.

ज्ञात हो कि ग्रिड के निर्माण होने से आसपास के जिलों में स्थापित ग्रिड को भी पावर दी जायेगी. जदयू नेता अक्षय झा ने सुपर ग्रिड के लिए सीएम नीतीश कुमार व मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव को साधुवाद दिया है.

किसी भी क्षेत्र से बिजली आपूर्ति होगी आसान
35 एकड़ जमीन में होगा सुपर पावर ग्रिड का निर्माण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें