छपरा (सारण) : जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुई मारपीट की घटनाओं में महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये. अवतार नगर थाना क्षेत्र के संठा गांव के दो सगे भाई बिंदु राय तथा सूपन राय को भूमि विवाद में मारपीट कर घायल कर दिया गया. भगवान बाजार थाना क्षेत्र के शिव बाजार मुहल्ले के दारोगा प्रसाद की पत्नी ममता देवी को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया.
ममता को उसी के पति के द्वारा पीटा गया. भेल्दी थाना क्षेत्र के समस्तपुरा गांव के श्रीभगवान महतो व मंजू देवी को घायल कर दिया गया. सभी घायलों का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है.