Advertisement
डिफॉल्टर कर्जधारकों के खिलाफ चलेगा अभियान
छपरा (सारण) : एसबीआइ के डिफाल्टर कर्जधारकों के खिलाफ अभियान चलेगा. इस अभियान में पुलिस भी शामिल होगी. नगर थाने में भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के वरिष्ठ मुख्य प्रबंधक तथा नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार के नेतृत्व में बैठक हुई, जिसमें डिफाल्टर ऋणियों के खिलाफ अभियान चलाने की रणनीति पर विचार -विमर्श किया गया. फिल्ड […]
छपरा (सारण) : एसबीआइ के डिफाल्टर कर्जधारकों के खिलाफ अभियान चलेगा. इस अभियान में पुलिस भी शामिल होगी. नगर थाने में भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के वरिष्ठ मुख्य प्रबंधक तथा नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार के नेतृत्व में बैठक हुई, जिसमें डिफाल्टर ऋणियों के खिलाफ अभियान चलाने की रणनीति पर विचार -विमर्श किया गया. फिल्ड ऑफिसर राकेश कुमार ने बताया कि सैकड़ों ऋणियों के यहां करोड़ों रुपये का बकाया है, जिससे कर्ज एनपीए काफी बढ़ रहा है.
बढ़ते एनपीए को रोकने के उद्देश्य से बैंक प्रबंधन के द्वारा यह निर्णय लिया गया है. वैसे कर्जधारकों की संपत्ति की नीलामी की जायेगी, जो बकाये का भुगतान नहीं का रहे हैं. मुख्य शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक ने बताया कि छपरा नगर, भगवान बाजार और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सभी छोटे -बड़े बकायेदारों की सूची पुलिस को उपलब्ध करायी जा रही है और उनके खिलाफ न्यायालय से वारंट निर्गत करने के लिए अनुरोध किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि बड़े बकायेदारों की उस संपत्ति को जब्त किया जायेगा, जो बैंक के पास बंधक रखी गयी है. तीनों थाना क्षेत्र में क्रमवार तरीके से अभियान चलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement