भेल्दी(अमनौर) : थाना क्षेत्र के भेल्दी बाजार स्थित एसबीआइ के एटीएम से बुधवार की देर संध्या एक व्यक्ति को चकमा दे उसके खाते से 10 हजार रुपये निकाल भागने का प्रयास कर रहे शातिर एटीएम चोर को शक होने पर वहां मौजूद लोगों ने पकड़ लिया और भेल्दी पुलिस के सुपुर्द कर दिया. थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि बुधवार की संध्या गश्ती के दौरान दारोगा देवकुमार प्रसाद सोनहो की तरफ निकले थे,
तो भेल्दी बाजार पर एटीएम के समीप कुछ लोगों की भीड़ लगी थी. पास जाकर जांच करने पर पता चला कि अमनौर थाना क्षेत्र शेखपुरा निवासी शिवशंकर सिंह एटीएम से रुपये की निकासी करने आये थे. जहां पहले से एक शातिर एटीएम चोर खड़ा था. शिवशंकर जैसे ही एटीएम में घुसे पीछे से चोर भी अंदर जाकर पासवर्ड डालने के बाद लिंक फेल होने की बात कह कर हटा दिया और 10 हजार की निकासी कर लिया.
अपने खाते से रुपये निकाले जाने के शक पर पीड़ित ने शातिर को पकड़ा और अपना बैलेंस चेक किया, तो 10 हजार की निकासी कर ली गयी थी. फिर शोर मचाने पर आस-पास के दुकानदार व अन्य लोगों ने इकट्ठा हो कर चोर को पकड़ लिया. इतने में पुलिस का गश्ती दल भी आ गया. पकड़ा गया चोर मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के भावनाथ तिवारी का पुत्र रतनेश कुमार तिवारी बताया जाता है, जिसे पुलिस ने जेल भेज दिया.